* सरकारी सेवा में भर्ती की मांग
अमरावती/ दि.15– गत 4 दिसंबर से अपनी प्रलंबित मांगों के लिए आंदोलन कर रही अंगणवाडी कर्मचारी संगठना ने आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू कर दिया. जिसमें रोज 10-10 आंगणवाडी कर्मचारी भूख हडताल पर बैठी है. कामे्रड रमेश सोनुले, पदमा गजभिए के नेतृत्व में जारी आंदोलन में चंदा वानखडे, रंजना नागपुरे, संध्या खांडेकर, योगिता रोबे, अर्चना रावल, यशोदा खंडार, माधुरी महोरे, सकुरा बानो, रेहाना खान, सफीया खान, सरिता पंत, माया गेडाम, लक्ष्मी देशभ्रतार, प्रमीला गोंडाणे, मंदा भगत, पोर्णिमा बागडे, सुनंदा गडलिंग, तृप्ती मोरे, संगीता किसवे, हेमलता धनवीर, उषा मावले, रेखा राजहंस पाटिल, प्रियंकसा अशोक पाटिल, वैशाली खोब्रागडे, शोभा गुल्हाने, माया बोरकर, फरीदा यास्मीन, नईमा बानो, कमर सुलताना आदि सैकडों कर्मचारी शामिल है.
सीटू ने आंगणवाडी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी मानने की मांग कर आंदोलन छेड रखा है. कम से कम मानधन बढाने और बच्चों के पोषाहार के रेट 16 और 24 रूपए किए जाने की मांग सीटू ने उठाई है.