अमरावतीमुख्य समाचार

समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना की श्रृंखला अभी भी जारी

ट्रक द्विभाजक पर भिडने से लगी भीषण आग

वाशिम/दि.28 – समृद्धि महामार्ग पर आज तडके फिर एक दुर्घटना हुई. वाशिम के निकट ट्रक द्विभाजक पर टकराने से ट्रक को भीषण आग लग गई. वाशिम जिले के कारंजा के निकट दोनद गांव के पास यह दुर्घटना हुई. आग लगने से ट्रक जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक वाशिम के निकट समृद्धि महामार्ग पर ट्रक की भीषण दुर्घटना हुई. ट्रक द्विभाजक को टकराने से ट्रक को भीषण आग लग गई. ट्रक चालक को झपकी आने से यह दुघटना होने का प्राथमिक अनुमान है. इस घटना में ट्रक जलकर राख हो गया. किसी भी तरह जीवितहानि होने के समाचार नहीं है. 8 माह में 700 से अधिक दुर्घटनाएं समृद्धि महामार्ग पर हुई है. इन दुर्घटना में 100 से अधिक लोगों की मृत्यु और 250 से अधिक लोग घायल हुए है.

Back to top button