अमरावती

पिड़ावछर्गीय कृषि कर्मचारी महासंघ का श्रृंखला अनशन शुरु

६ माह बीतने पर भी पदोन्नति संबंध में निर्णय नहीं

अमरावती / दि.२१- पिछड़ा वर्गीय कृषि कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तपोवन रोड स्थित विभागीय कृषि सहसंचालक कार्यालय के सामने बुधवार से श्रृंखला अनशन शुरु किया है. गलत पद्धति से तैयार की गई वरियता सूची, पदोन्नति में अनियमितता, ६ माह में सभा लेने संबंध में दिए गए आश्वासन पर अमल नहीं किया जाने से कर्मचारी और अधिकारी अनशन पर बैठे है. वर्ष २००४ में भर्ती हुए कृषिसेवक और कृषि सहायकों की वर्ष २०१९ में गलत पद्धति से वरियता सूची तैयार की है. वरिष्ठ लिपीक से सहायक अधीक्षक पदों पर पदोन्नति में अनियमितता हुई है. पदोन्नति देते समय ७ मई २०२१ के शासन निर्णय के प्रावधान के नुसार कार्रवाई न करते हुए तथा पदोन्नति की चयन सूची न करते हुए पदोन्नति दी गई. जो कि, आगामी पांच साल में भी सहायक अधीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए पात्र नहीं होंगे. तथा अनेक कर्मचारियों को वंचित रख कर सभी संवर्ग में चयन सूची प्रकाशित न करते हुए पदोन्नति दी गई. आगामी समय में पदोन्नति बैठक में उचित निर्णय लिया जाएगा, ऐसा कहा गया था, किंतु ६ माह का समय बीतने के बाद भी पदोन्नति संबंध में सभा न लेकर इस मुद्दे को जानबुझकर स्थगित रखा है. और टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. इसलिए पिछडावर्गीय कृषि कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ने बुधवार से श्रृंखला अनशन आरंभ किया है. पहले दिन दिलीप मेश्राम, अरूण गजभिये, विलास नितनवरे तथा वानखडे ने श्रृंखला अनशन शुरु किया. इस समय राजेश्वर सिरसाट, रवींद्र मानवटकर, शशिकरण जांभरूनकर, महेंद्र बसवनाथे सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button