अमरावती/दि.5 – राज्य की जिला परिषद के 19 हजार पदों की भर्ती की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरु हुई है. अमरावती जिला परिषद के 25 संवर्ग के 653 पद भरे जाएंगे. जिसमें सर्वाधिक 426 पद स्वास्थ्य विभाग के हैं.
लेखाजोखा के अनुसार जिला परिषद में सभी विभागों के गट क संवर्ग के 653 पद भरे जाएंगे. पहले चरण में गट क के रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी. पश्चात गट ड के पदों का विचार हो सकता है. जिला परिषद सेवा में सरल सेवा से नियुक्ति संदर्भ में प्रसिद्ध होने वाले सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में दो वर्ष शिथिलता दी गई है.
* इन पदों की होगी भर्ती
सामान्य प्रशासन विभाग में कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक लेखा, अर्थ विभाग में कनिष्ठ लेखाधिकारी, कनिष्ठ सहायक लेखा, कनिष्ठ लिपिक स्वास्थ्य सेवक (पुरुष), स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य सेवक महिला, औषध निर्माण अधिकारी, पंचायत के ठेका ग्रामसेवक, जलापूर्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक, कनिष्ठ आरेखक, कनिष्ठ यांत्रिकी, जोडारी, पर्यवेक्षिका, पशुधन पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ, यांत्रिकी, कृषि विभाग के विस्तार अधिकारी (कृषि), विस्तार अधिकारी शिक्षण, विस्तार अधिकारी (सांख्यिकी) स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायत आदि रिक्त पदों के लिए नौकरभर्ती की जा रही है.