अमरावतीमहाराष्ट्र

ऋणमोचन संस्था के सेवकों ने की पूर्णा नदी परिसर की सफाई

गाडगे महाराज के सेवा कार्य को रखा बरकरार

दर्यापुर/दि.14– श्री संत गाडगे महाराज ने शुुरु किए समाज सेवा का कार्य आज भी उनके सेवकों ने बरकरार रखा है. श्री गाडगे महाराज यात्रा महोत्सव श्री क्षेत्र ऋणमोचन में पूर्णा नदी परिसर की सेवकों ने सफाई की. 120 साल की परंपरा रहने वाले श्री गाडगे महाराज यात्रा महोत्सव श्रीक्षेत्र ऋणमोचन को जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने भेंट दी थी. इस दौरान घाट परिसर में गंदगी का साम्राज्य देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए गाडगे महाराज लक्ष्मी नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीक्षेत्र ऋणमोचन आमला के पदाधिकारी व व्यवस्थापक वसंतराव देशमुख के मार्गदर्शन में भानुदास समदुरे दापुरा, प्रमोद समदुरे, साहेबराव समदुरे, भारत बांगर, अर्जुन बुवा भागवत आदि ने श्रमदान द्वारा श्रमदान से पूर्णा नदी परिसर की साफ-सफाई की गई.

Back to top button