अमरावतीमहाराष्ट्र

आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार की सेवा बंद

नागरिकों को हो रही परेशानी

* ग्रीन इंडिया ग्रुप ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.6– आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारने की सेवा बंद होने के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं, पासपोर्ट, शैक्षणिक दस्तावेजों और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होने के कारण, गलत जन्मतिथि वाले लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर ग्रीन इंडिया ग्रुप ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. तथा आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारने की सेवा को जल्द से जल्द पुनः शुरू करने की मांग की गई.
ज्ञापन में कहा गया कि, जब नागरिक आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने का प्रयास करते हैं, तो उनसे आधार केंद्रों पे जन्म प्रमाणपत्र मांगा जाता है और जन्म प्रमाणपत्र देने के बाद भी जन्मतिथि में सुधार नहीं हो पाता है. खासतौर पर महिलाओं को इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ रहा है. उनके जन्म प्रमाणपत्र से आधार का नाम मेल नहीं खाता है. जन्म प्रमाणपत्र पर पिता का नाम और आधार कार्ड पर पति का नाम होता है. इसी कारण कहीं आधार केंद्र वाले आवेदन लेने से डायरेक्ट की मना कर देते है और अगर आवेदन स्वीकार भी कर लिया जाता है. तो बाद में अस्वीकार कर दिया जाता है और आधार केंद्रों से उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती. उनका आवेदन क्यों रिजेक्ट किया गया.
निवेदन में कहा गया कि इस सेवा के निलंबन से नागरिकों को सरकारी और निजी कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर केंद्र सरकार और संबंधित विभागों को जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए पत्र भेजे. ताकि आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार की सुविधा पुनः बहाल हो सके. जिलाधिकारी ने भी इस समस्या को संज्ञान में लेते हुये जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. ज्ञापन देते समय डॉ. असलम भारती, अजहर पटेल (पत्रकार), मोहम्मद जाकिर, और सैयद वाजिद मौजूद थे.

Back to top button