अमरावती

अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में कार्डियाक एम्बुलन्स की सेवा उपलब्ध

विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया लोकार्पण

अमरावती/दि.19– स्थानीय मार्डी रोड स्थित श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल व रिसर्च इन्स्टिटयूट में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा व उपकरणोें से लैस कार्डियाक एम्बुलन्स वाहन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इस एम्बुलन्स वाहन हेतु स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने अपनी विधायक स्थानीय विकास निधी अंतर्गत 38 लाख 61 हजार रूपये उपलब्ध कराये थे. पश्चात इस निधी से खरीदे गये कार्डियाक एम्बुलन्स वाहन का विधायक सुलभा खोडके के हाथों लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर अस्पताल के अध्यक्ष डॉ .अनिल सावरकर, ह.भ.प. सचिनदेव महाराज, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मानसोपचार तज्ञ डॉ. श्रीकांत देशमुख, कोषाध्यक्ष मुकुंद वाईकर आदि गणमान्य बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्यों ने सर्वप्रथम छत्रपती शिवाजी महाराज व पपू संत अच्युत महाराज की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद उपस्थितों ने अपने समयोचित विचार भी व्यक्त किये. पश्चात विधायक सुलभा खोडके ने अत्याधुनिक कार्डियाक एम्बुलन्स वाहन का लोकार्पण किया. इस समय संस्था के सचिव प्रा. सागर पासेबंद, सहसचिव आर्कीटेक्ट रमेश सावरकर, सुधिर जोशी, डॉ. गुणवंत डहाणे, राजेंद्र दिगंबर, श्रीमती सुभदा पोतदार, सुरेंद्र भुयार, नितिन कोल्हटकर, मुरलीधर वाडेकर, राजु मुकवाने, यश खोडके, संपदा पासेबंद, जयश्री मोरे, कीर्ती कोरडे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, अविनाश मार्डीकर, दिलीप कडु, भोजराज काले, दिलीप विधले, शिवपाल ठाकुर, चेतन वाठोडकर, कर्नलसिंग राहल, आनंद मिश्रा, अजय कोलपकर, जयकुमार नागे, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, दिनेश देशमुख, संजय बोबडे, अमोल वानखडे, रामदास ईमले, दत्तात्रय बागल, किशोर भुयार, प्रविण भोरे, राजेश कोरडे, बंडु निंभोरकर, मनोज केवले, सुनिल रहांटे, राजेंद्र खोरगडे, प्रज्वल घोम, जितेंद्रसिंह ठाकुर, सोमेश्वर मोरे, श्याम देशमुख, अशोक हजारे, अजय कालमेघ, निलेश शर्मा, विजय बाभुलकर, मुकेश ठाकुर, रवि भैसे, श्रीकांत झंवर, प्रफुल उमप, राजेंद्र देवले, अभिषेक हजारे, मंजीष खोडे, राजीक पटेल, विष्णु कनोजीया, महेश भुतडा, समीर संगवई, डॉ. सुधिर धांडे, डॉ. मनिष जाधव, ड़ॉ. नितिन सोनुने, डॉ. अभिजीत भडांगे, महेंद्र किल्लेकर, डॉ. गोपाल ठाकरे, प्रज्ञा मनवर, दिपीका उपम आदि सहित अस्पताल में भरती मरीजोें के परिजन एवं आमंत्रीत सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button