अमरावतीमहाराष्ट्र

यात्रियों को नाश्ता, शीतल छांछ व शरबत वितरण की दी सेवा

माहेश्वरी महिला मंडल का सराहनीय उपक्रम

* साल भर विभिन्न उपक्रमों का किया जाता है आयोजन
अमरावती/दि.22 माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सालभर विभिन्न उपक्रमों व सेवाकार्यों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में गुरुवार को बस स्टैंड परिसर स्थित प्याउ पर यात्रियों के लिए नाश्ता, छांछ तथा शरबत वितरण की सेवा माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्यों ने दी. वर्षों से प्याउ के माध्यम से यात्रियों की ठंडे पानी से तृष्णातृप्ति की इस कडी में एक और उपक्रम जुडने से सभी ने इसकी सराहना की. हजारों नागरिकों ने इस उपक्रम का लाभ उठाया. गोपालदास राठी (सायतवाले) इस प्याउ के सेवाधारी है. उनकी प्रेरणा से माहेश्वरी महिला मंडल ने गुरुवार को उक्त आयोजन किया था. संत शिरोमणी सीताराम बाबा के तैलचित्र का पूजन कर आरती की गई. इसके पश्चात उपक्रम की शुुरुआत की गई. माहेश्वरी महिला मंडल के विविध उपक्रम की इस कडी में सुबह नाश्ते के बाद छांछ तथा दोपहर में शरबत का वितरण किया गया. इस पावन अवसर पर पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, गोपालदास राठी, ओमप्रकाश चांडक, प्रदीप मूंधडा, राजकुमार टवाणी, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवाणी, सचिव नीशा जाजू, संध्या केला, रेनू केला, शोभा बजाज, शीतल भट्टड, कविता भट्टड, किरण मूंधडा, दुर्गा हेडा, उषा मंत्री, रजनी लाहोटी, वैशाली करवा, सुनीता लड्ढा, सोनाली राठी, तृष्णा राठी, सार्थक मूंधडा, घनश्याम राठी, रमेश मालाणी, प्रकाश करवा, देवेंद्र मूंदडा, दामोदर झंवर, रामेश्वर गग्गड, योगेश करवा, संदीप भट्टड आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button