अमरावती

शिवमहापुराण कथा में श्रद्धालुओं को जल एवं खाद्य पदार्थ वितरण की सेवा

बृजकिशोर जयसवाल परिवार का सराहनीय कार्य

अमरावती/दि.23– शहर में हाल ही में पांच दिनों तक भव्य-दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के दौरान प्रसिध्द कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी में कथा पठन किया. स्थानीय श्री हनुमान चालीसा ट्रस्ट एवं राणा दम्पति की ओर से आयोजित इस विराट धार्मिक आयोजन में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने एकत्रित होते थे. इन श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शहर के लाला बृजकिशोर बंसीलाल जयस्वाल परिवार की ओर से कथा के पांचों दिन खाद्य पदार्थ एवं जल का वितरण दिनभर किया गया.

शिवमहापुराण कथा के उपलक्ष्य में लाला बृजकिशोर बंसीलाल जयस्वाल परिवार की ओर से कथा के पांचों दिन नि:स्वार्थ भाव से यात्रियों की सुविधा हेतु खाद्य पदार्थ तथा जल का वितरण करने का सराहनीय कार्य किया. रोजाना प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 क्विंटल मसाला चावल का वितरण किया गया. उसी प्रकार दोपहर 1 से 5 बजे तक 12 हजार पानी की बोतल बांटी गयी. कथा के दूसरे दिन 11 क्विंटल साबूदाना खिचडी, तीसरे दिन मसाला भात एवं पानी बोतल का वितरण किया गया. चौथे दिन भी मसाला भात और पानी की बोतल का वितरण किया गया. उसी प्रकार अंतिम पांचवें दिन श्रद्धालुओं को हलवा, मसाला खिचडी तथा पानी की बोतलों का वितरण किया गया. कथा स्थल पर प्रसाद वितरण हेतु जयस्वाल परिवार के बजरंगलाल बृजकिशोर जयस्वाल, कृष्णकुमार जयस्वाल, राहुल जयस्वाल, दीपक जयस्वाल, अमित जयस्वाल, पंकज जयस्वाल, आयुष जयस्वाल, शिव, सूरज, रूपेश जयस्वाल आदि ने श्रध्दालुओं की सेवा में अथक प्रयास कर अपनी सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया. जयस्वाल परिवार के इस सराहनीय सामाजिक उपक्रम की सभी ने जमकर सराहना की.

Related Articles

Back to top button