अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली की इंचार्ज सिस्टर सविता ठाकुर की सेवा

अमरावती/ दि. 8-भातकुली ग्रामीण अस्पताल की इंचार्ज सिस्टर सविता ठाकुर अपनी समर्पित सेवा के लिए क्षेत्र में प्रख्यात है. महिला दिवस पर अमरावती मंडल के अनेक पाठकों ने सिस्टर ठाकुर के फोटो भेजे हैं. जिनमें वह आस्थापूर्वक मरीजों की सेवा कर रही है.
* 30 वर्षो से काम
गांव के लोगों ने बताया कि सिस्टर ठाकुर 30 वर्षो से स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत है. अत्यावश्यक सेवा में उनकी तत्परता लोगों ने देखी है. उसी प्रकार किसी को चोट आ जाए, कोई अचानक दुर्घटना का शिकार हो जाए अथवा और भी किसी मेडिकल इमरजेंसी में भी सिस्टर ठाकुर तत्पर रहती है. तत्काल मरहम पट्टी, दवाई इंजेक्शन की व्यवस्था करती है.
अनेक प्रकार की घटनाएं
गत तीन दशकों में सिस्टर ठाकुर ने लगभग सभी प्रकार के अच्छे बुरे अनुभव कर लिए. उन्हें जहां मरीजों के रिश्तदेारों का कभी कोप भाजन बनना पडा. वही कई बार लोग उनकी तत्पर सेवा को सराहते भी हैं. कई बार पैदा हुई परिस्थिति और घर परिवार को सहेजते हुए वे अपनी अहर्निश और तत्काल सेवा देती है. कई बच्चों के लिए मां समान देखभाल उन्होंने की है. सभी परिस्थिति का सामना करने की बात सिस्टर ठाकुर ने अमरावती मंडल से कही.

Back to top button