अमरावती

विशेष ट्रेनों की सेवा जून तक रहेगी

Railway Department ने दी जानकारी

अमरावती/दि.17 – विशेष ट्रेनों की सेवा में जून तक विस्तार दिया गया है. जिसमें ट्रेन नंबर 02812 अप हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रत्येक शुक्रवार) की सेवा को 2 अप्रैल से 25 जून तक बढाया गया है. उसी प्रकार ट्रेन नंबर 02811 डॉउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया (प्रत्येक रविवार) की सेवा 4 अप्रैल से 27 जून तक, ट्रेन नंबर 02102 अप हावडा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रत्येक रविवार, गुरूवार) की सेवा 4 अप्रैल से 1 जुलाई तक. ट्रेन नंबर 02101 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावडा (प्रत्येक शुक्रवार, मंगलवार) की सेवा 2 अप्रैल से 29 जून तक. ट्रेन नंबर 02880 अप भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रत्येक सोमवार, गुरूवार) की सेवा 1 अप्रैल से 28 जून तक. ट्रेन नंबर 02879 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर (प्रत्येक, बुधवार, शनिवार) की सेवा 3 अप्रैल से 30 जून तक. ट्रेन नंबर 02866 अप पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रत्येक मंगलवार) की सेवा 6 अप्रैल से 29 जून तक. ट्रेन नंबर 02865 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी (प्रत्येक गुरूवार) की सेवा 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक. ट्रेन नंबर 02857 अप विशाखापट्टणम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रत्येक रविवार) की सेवा 4 अप्रैल से 27 जून तक. ट्रेन नंबर 02858 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टणम (प्रत्येक मंगलवार) की सेवा 6 अप्रैल से 29 जून तक.
ट्रेन नंबर 08501 अप विशाखापट्टणम-गांधीधाम (प्रत्येक गुरूवार) की सेवा 1 अप्रैल से 24 जून तक. ट्रेन नंबर 08502 डाउन गांधीधाम-विशाखापट्टणम (प्रत्येक रविवार) की सेवा को 4 अप्रैल से 27 जून तक बढाया गया है.

Related Articles

Back to top button