अमरावती

शिवशक्ति क्रीडा मंडल का सेवाभावी कार्य

अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को करवा रहे भोजन उपलब्ध

  • रोजाना किया जा रहा 200 फुड पॉकीट का वितरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – स्थानीय शिवशक्ति नगर स्थित शिवशक्ति क्रीडा मंडल की ओर से पिछले एक महीने से कोरोना अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. मंडल की ओर से रोजाना 200 फुड पॉकीट का वितरण किया जा रहा है. मंडल के कार्यकर्ताओं द्बारा स्वयं भोजन पकाकर फुड पॉकीट तैयार किए जाते है और उन फुड पॉकिटों का वितरण शहर के कोरोना अस्पतालों में किया जाता है.
शिवशक्ति क्रीडा मंडल द्बारा पिछले एक महीने से किए जा रहे इस सेवाकार्य में मंडल के अमोल कराडे, देवेन्द्र पाथरे, दामोदर डोंगरे, अमीत तलोकार, आशीष पाटिल, सचिन लोहोटे, मंगेश सोनोने, अनूप चव्हाण, महेन्द्र पठारे, शैलेन्द्र राहणे, राहुल चव्हाण, मंगेश सोनवणे, केशव सोनवणे, नितिन सोनवणे, प्रतीक पाटिल, सौरभ लांडगे, अभिजीत लांडगे, राज डोंगरे, निलेश पेंदुर, दिलीप पुरी, तेजल समुद्रे, गजानन डवले, दिनेश डवले, विनय राहटे, योगेश राहणे, सतीश कुलकर्णी, सुनील दाते, शुभम धवांजेकर व शिवशक्ति नगर के नागरिक योगदान दे रहे है.

Back to top button