अमरावती

पश्चिमी क्षेत्र में सर्विस गली और सड़कों का बुरा हाल

यासिर भारती ने विधायक खोडके को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. २७– मुस्लिम क्षेत्र में सड़क व सर्विस गलियों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. इस क्षेत्र के नागरिकों को विगत २० से २५ वर्षों से काफी परेशानी हो रही है.क्षेत्र के अन्य हिस्सों में सड़क और सतही जल निकासी का काम किया गया है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्र में अभी तक नाली और सड़क का काम नहीं किया गया है. पश्चिमी क्षेत्र के इलाकों की ओर ध्यान केंद्रीत किया जाए और समस्या का निवारण करने की मांग को लेकर अमरावती शहर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और इंसाफ युवा शक्ति संघटना के यासिर भारती ने विधायक सुुलभा खोडके को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि, पैरामोंट कॉलोनी, मस्जिद ए फिदौस इलाके में जब नागरिक नमाज पढ़ने जाते हैं तब उन्हे बदहाल सड़क से गुजरना पडता है. तथा इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोेगों को भी तकलीफ हो रही है. पश्चिमी क्षेत्र के जहेद नगर में इब्राहिम भाई के घर के पास से जाकिर भाई के घर तक के मस्जिद की नाली, सैयद अजहर के घर के पास से वाहेद चौस के घर के पास तक कच्ची नलिया तथा अन्य क्षेत्र में पक्की सड़क, नाली का निर्माण नहीं किया गया. जबकि शहर के अन्य क्षेत्र में सड़क कांक्रीटीकरण तथा अन्य विकास कार्य किए गए है. पश्चिमी क्षेत्र में विकास से वंचित रहने वाले क्षेत्र की ओर ध्यान केंद्रीत करें तथा जल्द से जल्द विकास कार्य करने की मांग विधायक सुलभा खोडके को सौंपे ज्ञापन में नागरिकों ने की है. इस समय यासिर भारती के साथ जाकिर भाई खोलापुर, अनवर हुसैन, नूरु भाई, अदनान तेफ, आजिम भाई ठेकेदार आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button