अमरावती

जनता की सेवा ही जगदीश की सेवा है

संत श्री डॉ.संतोष महाराज का प्रतिपादन

  • सिटीलैंड में शिवधारा जलाश्रम प्याऊ का उद्घाटन

अमरावती/दि.14 – प्रति वर्षा नुसार इस बार भी गर्मी के मौसम में शिवधारा जलाश्रम की सेवा सिटीलैंड मार्केट में शुरु की गई. इस समय शरबत, छोला का प्रसाद वितरित किया गया. इस समय परमपूज्य संतश्री डॉ.संतोष महाराज ने कहा कि, हम सभी को परिस्थितियां, देश, काल का ध्यान रखते हुए अपना सामर्थ, समझ, योग्यता के अनुसार समाज, धार्मिक, राष्ट्र की सेवा करते रहना चाहिए. क्योंकि जीवन का लक्ष्य को समझने में आधा जीवन ऐसे ही बीत जाता है.
उन्होंने कहा कि, बाद में शारीरिक, पारिवारिक, आर्थिक समस्याएं आगे बढते हुए बढती ही जाती है, लेकिन फिर भी समजदार अपने व्यक्तिगत व पारिवारिक फर्ज को निभाते हुए अपने सामाजिक, धार्मिक राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाते है और ऐसा भी हम सबको करना चाहिए. बता दें कि, शिवधारा मिशन फाउंडेशन एक सेवाभावी अध्यात्मिक संस्था है. हर साल के तरह इस वर्ष भी गर्मी के सिजन में सिटीलैंड मार्केट में शिवधारा जलाश्रम सेवा शुरु की गई. खासतौर पर सिटीलैंड एसोसिएशन के जयपालदास, कृष्णचंद कोटवाणी, मुकेश हरवानी, जगदीश छटवानी, शंकरलाल हरवानी, विजय हरवानी, मोहन आहुजा, शिवधारा समिति के अध्यक्ष हरेश आडवानी, सचिव सुरेंद्र खत्री, संतोष नाथानी, कैलास पुंशी, अमरलाल बख्तार, ड्रिम्जलैंड के अध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी, पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, शिवकुमार मोहिनानी, सुनील पुरसवानी, अशोक बजाज, अमर नवलानी, सनी दादलानी, घनश्याम वर्मा, गणेश मंधान, शंकी बुधलानी, संगीत महंगे, मुजीब खान आदि उपस्थित थे. उपस्थितों का आभार शिवधार परिवार व्दारा व्यक्त किया गया. बडनेरा रेलवे स्टेशन और अकोला रेलवे स्टेशन पर भी शिवधारा जलाश्रम का शुभारंभ किया गया है.

Related Articles

Back to top button