अमरावती

गाजीपुर बार्डर पर किसानों के लिए सेवा सप्ताह

शैलेश अग्रवाल का आयोजन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.4 – केंद्र सरकार द्बारा किसानों के लिए बनाए गए तीन नए कानून का विरोध कर रहे किसानो के लिए शैलेश अग्रवाल द्बारा गाजीपुर बार्डर पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है. शैलेश अग्रवाल के नेतृत्व में किसान आंदोलन स्थल पर राज्य के किसान भी आंदोलन में शामिल हुए जिनमें हिंगणघाट व धामणगांव रेलवे के किसानों का भी समावेश है.
इन आंदोलनकारी किसानों के लिए शैलेश अग्रवाल के नेतृत्व में 25 फरवरी से 5 मार्च तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसमें स्टॉल लगाकर किसानों के लिए शीत पेय, दूध, नाश्ता व जीवनावश्यक वस्तुओं की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है. स्टॉल व्यवस्थापन का कार्य गजानन मानकर, गोंविद नारनवरे, दयासागर पाटिल, रवि चाफले, निखिल डेहनकर, दिनेश कामडी बखूबी कर रहे है. यह सेवा आंदोलन कर रहे किसानों को 5 मार्च तक उपलब्ध करवाई गई है.

Related Articles

Back to top button