अमरावतीमहाराष्ट्र

कर्मयोगी तुकारामदादा गीताचार्य के सेवाकार्य

गुरुदेव भक्तों का सामुहिक अभिवादन कार्यक्रम

* श्री गुरुदेव लोकसेवा फाऊंडेशन का आयोजन
अमरावती/दि.13 राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की ग्रामगीतोक्त विचार को अंगिकृत कर ग्रामगीता घर-घर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे. ग्रामगीताचार्य तुकारामदादा यह एक चलते-फिरते विद्यापीठ थे. उन्होनें अपनी जिंदगी में कभी भी रुकना पसंद नहीं किया. जिसके कारण उनके सेवाकार्य हमेशा ही याद रहेगें और हमें प्रेरणा देते रहेगे. ऐसे विचार मान्यवरों ने दिए.
स्थानीय श्री गुरुदेव लोकसेवा फाउंडेशन की ओर से यहां चैतन्य कॉलोनी स्थित जय मुंगसाजी माऊली सभागृह में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के एकनिष्ठ आजीवन प्रचारक कर्मयोगी पूज्य तुकारामजीदादा गीताचार्य के 18वें पुण्यस्मृती दिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हभप नामदेवराव गव्हाले महाराज ने की. प्रमुख अतिथी के रुप में कीर्तनकार लक्ष्मणदास काले महाराज, श्रीकृष्ण आखरे महाराज, सुनील महाराज लांजुलकर, लोकसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगेश खोंडे, उपाध्यक्ष भाऊराव बगाडे, बापूराव तालन, कोषाध्यक्ष प्रकाश तारेकर, सचिव विजय माथने, योग प्रशिक्षक राजूभाऊ डामे, भजन प्रबोधनकार प्रमोद पोकले आदि मान्यवर उपस्थित थे.
मान्यवरों ने अपने भाषण में गुरुदेव सेवा मंडल शाखा गांव-गांव तैयार करने व घर-घर ग्रामगीता पहुंचाने के लिए तुकारामदादा के कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की प्रास्तावना व संचालन विजय माथने ने किया. आभार मंगेश खोंडे ने माना. राष्ट्रवंदना व जयघोष से कार्यक्रम की समाप्ती हुई. कार्यक्रम के अंत में कर्मयोगी गीताचार्य पूज्य तुकारामजीदादा को सामुहिक श्रध्दांजली दी गयी.
इस समय लोकसेवा फाउंडेशन के सुभाषराव सिंहे, सुरेश देशमुख, प्रमोद बोके, ज्ञानेश्वर मोखाडे, प्रवीण शेटे, प्रताप मोहोड, प्रशांत विरेकर, संजय सिंहे, खुशाल गोडबोले, अशोक रुमणे, रवीन्द्र बन, सुधाकर देशमुख, ओंकार ताथोडे, क्षीपाद बोहरुपी, अरुण कुसराम, श्रीधर डहाके, गुन्नुसिंग मालवे, महादेव सोलंके, नंदकिशोर लोखंडे, शरद वर्‍हेकर, प्रज्जवल वांगे, शारदा खोंडे, रेखा तारेकर, प्रिया पांडे, जया माहोरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button