अमरावती

राणीसती मंदिर संस्थान का सेवा कार्य

हर रोज कोरोना मरीजों के परिजनोें को भोजन वितरण

  • सेवाधारियों का डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने किया सत्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – शहर के कोरोना अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों व उनके परिवार को पिछले तीन महीनों से राणीसती दादी मंदिर द्बारा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. रोजाना सेवाधारियों द्बारा 350 फुड पॉकिट बनाकर अस्पतालों तक पहुंचाए जा रहे है. यह सेवा कार्य मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी मुंबई निवासी मधुसूदन झुनझुनवाला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
मंदिर संस्थान के सेवाधारियों द्बारा निरंतर तीन महीनों से किए जा रहे इस सेवाकार्य को देखकर डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल द्बारा पूर्व लेडि गर्वनर कमल गवई की अध्यक्षता में सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मंदिर संस्थान के व्यवस्थापक संजय झुनझुनवाला ने सभी प्रमुख अतिथियों का शॉल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया. उसके पश्चात समारोह की अध्यक्षा कमल गवई के हस्ते मंदिर संस्थान व्यवस्थापक संजय झुनझुनवाला, जय जोशी, छेदीलाल मसकरा, लक्की पांडे, घनश्याम वर्मा, अजय ठाकूर, मनीष मयानी, दीपक जोशी, प्रवीण गोयनका, राजू देवडिया, शिवनारायण पांडे, विष्णुकांत पांडे, श्रवण पांडे, रुपेश पांडे, रघुनाथ गायकवाड, उमेश पांडे, विट्ठलराव बढाये, मीना चोरपगार, बाबू रामपुरे का पुस्तक भेंट कर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button