अमरावतीमहाराष्ट्र

24 वर्ष की निःस्वार्थ सेवा के लिए सेवाव्रती प्रमोद पोकले सम्मानित

धामणगांव रेलवे/दि.11-अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल की तत्त्वप्रणाली अनुसार, राष्ट्रधर्म प्रचार समिति, दासटेकड़ी संलग्नित सर्वांगीण सुसंस्कार शिविर से जुड़े बडनेरा निवासी दूरदर्शन और आकाशवाणी लोक-कलावंत तथा भजन गायक, सेवाव्रती प्रमोद पोकले, जिन्होंने 24 वर्षों तक निरंतर बौद्धिक, व्यायाम और भजन-संगीत विषयों में हजारों छात्रों को संस्कार दिए हैं, उनका भावपूर्ण सम्मान किया गया.

श्री गुरुदेव सेवा समिति, धामनगांव तहसील की ओर से यह सम्मान समारोह अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर आध्यात्मिक साधक हभप विट्ठलराव काठोले महाराज, गोपाल भूत, रमेशराव ठाकरे, दीपक इंगले, रवि चौधरी, अरुण गरड, गोविंद कपिले, गजानन भेंडे, सुरेश ठाकरे, प्रदीप गोपाल, रवि कडू, संजय वर्मा और गजानन उपरीकर उपस्थित थे. इस वर्ष इस शिविर में विदर्भ के 170 छात्र सुसंस्कार सीख रहे हैं. शिविर की सफलता के लिए शिविर के शिक्षक नीलेश मोहकर, हनुमंत ठाकरे, प्रशांत टांगले, सागर ठाकरे, शुभम सगले, कृष्णा शेंडे, चेतन बोरकर, प्रतीक ब्राम्हणकर, समीर कलसकर, प्रफुल्ल सावंत, राजेश भूत, सचिन धांडे, ऋषभ जोटिंग और शुभम जुनघरे अथक प्रयास कर रहे हैं.

Back to top button