अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देश सेवा रहें सर्वोच्च ध्येय

इंजिनीयर बनो या डॉक्टर

* वक्ता प्रा. कानिटकर का प्रतिपादन
* पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप
* टेक्लॉन्स-2025 के लाखों के पुरस्कार वितरीत
अमरावती /दि.21– पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप के टेक्लॉन्स-2025 का आज प्रसिद्ध वक्ता प्रा. मुकुल कानिटकर के शानदार मोटीवेशनल वक्तव्य के साथ समापन हुआ. विद्यार्थियों को लाखों रुपए के नगद इनाम और सुंदर ट्रॉफी प्रदान की गई. प्रा. कानिटकर ने छात्र छात्राओं से सुंदर, सहज संवाद किया. उन्होंने आवाहन किया कि, आप इंजिनीयर बनो या चिकित्सक, आपका सर्वोच्च ध्येय देश सेवा, देश के प्रति समर्पण का रहना चाहिए. मंच पर पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल, निदेशक डॉ. पी. एम. खोडके और प्राचार्य उपस्थित थे.
प्रा. कानिटकर ने कहा कि, तकनीकी युग में केवल ज्ञान और कौशल्य विकास से काम नहीं चलेगा. ज्ञान का उपयोग देश सेवा के लिए होना उतना ही महत्वपूर्ण है. अभियंता बनकर केवल अपना विकास न करते हुए देश की तरक्की में योगदान करने का आवाहन उन्होंने किया. उनका दिलचस्प अंदाज और विद्यार्थियों से सीधा संवाद सभी को लुभा गया. कानिटकर ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा भी लगे हाथ शांत की. अनेक प्रश्नों के समर्पक उत्तर देते हुए कानिटकर ने विद्यार्थियों में देश प्रेम जागृत करने की यशस्वी कोशिश की.
कानिटकर ने कहा कि, विद्यार्थियों में सामाजिक बंधुभाव और राष्ट्रीय भक्ति के गुण होने चाहिए. स्पर्धात्मक और तेज चलती दुनिया में समस्याओं को देखकर प्रभावी और तत्काल उपाय खोजने की भी विद्यार्थियों की सोच विकसित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों के योगदान से देश आत्मनिर्भर बन सकता है.
अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, केवल शैक्षणिक यश के लिए नहीं, तो समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर शिक्षा ग्रहण करना श्रेयस्कर होगा. उन्होंने कहा कि, भारत सही अर्थों में आत्मनिर्भर बनेगा. जब यहां के युवा खुद होकर समाज के लिए आगे आएंगे. स्वयं सफल उद्यमी पोटे पाटिल ने कहा कि, अपने ध्येय संबंधी प्रश्न उपस्थित करना और उसके लिए प्रयत्न करना सफलता का प्रारंभ है. इस समय महाराष्ट्र के विविध महाविद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने हेकेथॉन, कोडेथॉन, एक्सलरेट, स्ट्रक्ट फेस और अन्य स्पर्धाओं में सहभाग किया. विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफियां प्रदान की गई. टेक्लॉन्स इस तकनीकी महोत्सव का पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप के विद्यार्थियों के सोशल मीडिया क्लब, फोटोग्राफी क्लब, कल्चरल क्लब, कोडिंग क्लब, योग, अंतरनाद क्लब का बडा योगदान रहा.
इस समय मंच पर पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटील, संचालक डॉ. पी. एम. खोडके, पी. आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावंधिया, पी. आर. पोटे पाटील आयुर्वेद महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ. एस. एल. भूतडा, पी. आर. पोटे पाटील फार्मसी महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. डी. बी. रुईकर, पी. आर. पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकरे, पी. आर. पोटे पाटील नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य प्र. सुज़ान गवई, पी. आर. पोटे पाटील बीएड महाविद्यलय प्राचार्य डॉ. ए. बी. देशमुख, पी. आर. पोटे पाटील आर्किटेक्चर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. डब्लू. देशमुख, पी. आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी के उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, स्टुडंट वेल्फेअर डीन डॉ. एस. के नंदा, टेकलॉन्स कोऑर्डिनेटर डॉ पल्लवी मानकर, डॉ. विशाल पडोले, प्रमुख, स्टुडंट्स ऑर्गनायझर कमिटी, स्टुडंट्स टेकलॉन्स कोऑर्डीनेटर उपस्थित थे.

Back to top button