धामणगांव कृषि उपज मंडी में तिल खरीदी शुरू

9,151 रूपए प्रति क्विंटल दाम

धामणगांव रेलवे/दि.10– स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार 9 मई से नई तिल की खरीदी शुरू हो चुकी है. मंडी में नये तिल को 9,151 रूपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गये है. जिसमें किसानों को बडी राहत मिली है.
उल्लेखनीय है कि तहसील के किसानों को तिल बेचने के लिए जिला मुख्यालय जाना पडता था. जिसमें उन्हें आने जाने में दिक्कते आती थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कृषि उपज मंडी सभापति कविता श्रीकांत गावंडे ने पिछले वर्ष से स्थानीय कृषि उपज मंडी में तिल की खरीदी शुरू करवाई. जिससे तहसील के किसानों को अपनी तिल की फसल बेचने में सुविधा हुई है. सभी किसानों ने सभापति कविता गावंडे का आभार व्यक्त किया.
कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार 9 मई से सभापति कविता गावंडे, उपसभापति संगीता गाडे और सभी संचालकों की उपस्थिति में तिल खरीदी की शुरूआत की गई. आडतिया सुरेन्द्र जयस्वाल की अडत में किसान सै. युुसूफ को 9, 151 रूपए प्रति क्विंटल दाम राज टेडर्स द्बारा दिया गया. अजय राउत को 8, 895 तथा देवगांव के किसान दिनेश कोयते को 9, 100 रूपए प्रति क्विंटल के दाम प्राप्त हुए.
इस अवसर पर तिल लेकर आए किसानों का स्वागत सभापति कविता गावंडे, उप संपादक संगीता गाडे, संचालक डॉ. प्रमोद गोंगे, विलास भिल, राधेश्याम चांडक, गिरीश भूतडा और विपिन ठाकरे के हाथों शाल श्रीफल देकर किया गया. इस समय खरीददार राजेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप कुचेडिया, मनीष भटकर, मनीष केला, आयुष गंगन, शैलेश वसानी, सचिन राठी, राजेश गंगन, आडतिया संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र जयस्वाल, अशोक कांकरिया, राजेन्द्र पंपालिया, पवन लाखोटी, देवराव कापसे, सचिन मुंधडा, प्रदीप राठी, नंदकिशोर लाहोटी, जगदीश रॉय, अमोल रॉय, नंदलाल राठी, मुकेश पंपालिया, कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव दिनेश गोमासे, यार्ड प्रमुख संजय तुपसुंदरे, राजेश तायडे, नितिन मांडवगणे आदि उपस्थित थे.

Back to top button