प्रतिनिधि/दि.१०
अमरावती – स्थानीय सिटी चैनल पर आंतरराष्ट्रीय युवा दिवस निमित्त एक चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. युवाओं के लिए आयोजित इस चर्चासत्र में इंजीनिअर सुश्री पंखुडी अग्रवाल और युवा विद्यार्थी परिमल दानखडे ने कोरोना का संक्रमण व लॉकडाऊन के समय अपना अनुभव बताया. उन्होंने कहा कोरोना के समय में उनके परिवार से उनका स्नेह और बढ़ गया और उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के लिए परस्पर संवाद आवश्यक है. सुश्री पंखुडी ने ‘वर्क फ्रॉम होम‘ में घर में रहने से अनेक समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक की दिनचर्या में एक छंद, नृत्य करना महत्वपूर्ण है. परिमल ने कहा कि किसी भी उद्देश्य के लिए उचित दिशा में प्रयास करना आवश्यक है. कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. यह कार्यक्रम बुधवार, १२ अगस्त की सुबह ११ बजे प्रसारित किया जायेगा. चैनल के प्रबंध संपादक डॉ.चंदू सौजतिया ने कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन किया.