अमरावती

३३ केवी उपकेंद्र के लिए जगह निश्चित करें

विधायक सुलभा खोडके ने दिये निर्देश

  • महावितरण की समस्या को लेकर ली समीक्षा बैठक

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ४ – कडबी बाजार अंतर्गत चित्रा फिडर व ताज नगर फिडर से बिजली आपूर्ति बार-बार खंडीत हो रही है, इस बारे में परिसरवासियों ने ज्ञापन सौंपकर शिकायत दी थी. इस समस्या को लेकर विधायक खोडके ने आज शासकीय विश्राम गृह में समीक्षा बैठक बुलाकर ३३ केवी उपकेंद्र के लिए जगह निश्चित करने के निर्देश दिये है. परिसरवासियों ने विधायक सुलभाताई खोडके (MLA Sulbhatai Khodke) को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कडबी बाजार उपकेंद्र से रोजाना ४-५ घंटे बिजली गुल रहती है. इस बारे में अधिकारियों से पूछा, चित्रा चौक से वलगांव रोड पर एक ही उपकेंद्र लालखडी है. वहां बडे पैमाने में लोगों की बस्ती होने के कारण उस केंद्र पर लगातार भार पडता है. इस वजह से बिजली गुल होती है. कडबी बाजार उपकेंद्र पर अधिक लोड है, ऐसा अधिकारियों का कहना है, इसलिए इस क्षेत्र में ३३ केवी का उपकेंद्र तेैयार करना जरुरी है, ऐसा महावितरण की ओर से बताया गया. इसपर स्थानीय क्षेत्र में नये उपकेंद्र को कार्यान्वीत करने की सूचना विधायक सुलभाताई खोडके ने संबंधित अधिकारियों को दी तथा महावितरण प्रशासन को इसका प्रस्ताव तैयार करने की भी सूचना दी.

इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे, बिजली कंपनी के अधिक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे, सहायक अभियंता प्रफुल्ल चितोडे, पार्षद सलीम बेग, प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद इमरान अशरफी, अफजल चौधरी, सना ठेकेदार, सना उल्लाह सर, नदीम मुल्लाक,एड.शोएब खान, मेराज खान पठान, आहत अली, नसीम खान, नदीम, सैयद साबीर, अफसर बेग, फारुक मंडप, मोइन खान, फहीम मैकेनिक, जाकीर जमाल, आशिफ मन्सुरी, हाजी रफीक, समी पठान, असलम भारती, असरार भारती, यश खोडके, नितीन भेटालु, रqवद्र इंगोले, राजेंद्र लुंगे, मनोज केवले, मोइन खान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button