* जिले में 41.24 डिग्री पर पहुंचा तापमान
अमरावती/दि.21– विगत कुछ दिनों से शहर सहित जिले में तापमान बडी तेजी से उपर उठना शुरू हो गया है और अब अच्छी-खासी गरमी पडनी शुरू हो गई है. इस समय जिले में पारा 41.24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. जिससे अब आसमान से आग बरसती महसूस हो रही है और भीषण गरमी का आगाज भी हो गया है. जिसके चलते अब दोपहर के समय शहर सहित जिले के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों की सडके सुनसान दिखाई देने लगी है.
बता दें कि, विगत एक सप्ताह से ठंड का असर खत्म होने के साथ-साथ गरमी के मौसम की झलक दिखाई देनी शुरू हुई और तापमान धीरे-धीरे उंचा उठना शुरू हो गया. जिसके चलते अब मौसम में गरमी व उमस बढनी शुरू हो गई. विगत सप्ताह होली के पर्व से ठीक एक दिन पहले 16 मार्च को तापमान में अचानक ही उछाल आया और पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा पहुंचा. वहीं शनिवार 19 मार्च को तापमान ने 41 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर लिया. ऐसे में अब अच्छी-खासी गरमी पडने लगी है और दोपहर के समय आसमान से बरसती चिलचिलाती धूप का सामना करना काफी हद तक मुश्किल भरा काम हो गया है.
तापमान के लगातार बढते स्तर और तेजी से बढती गरमी की वजह से लोगबाग अभी से ही त्राहीमाम् करने लगे है. जबकि अभी सामने अप्रैल और मई माह की गरमी का आना बाकी है. मार्च माह के अंतिम दौर में पड रही भीषण गरमी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस बार पारा काफी अधिक उछाल भर सकता है तथा जबर्दस्त गरमी पड सकती है.
* गली-मोहल्ले, बाग-बगीचे व बाजार हुए सुनसान
इस समय लोगबाग गरमी से इस कदर हैरान-परेशान हो गये है कि, लोगों ने दोपहर के समय अपने घर से बाहर निकलना टालना शुरू कर दिया है और लोगबाग सुबह अथवा शाम के समय अपने बाहर के काम निपटाना पसंद कर रहे है. जिसकी वजह से दोपहर 12-1 बजे के बाद से दोपहर 4-5 बजे के आसपास तक शहर के सभी गली-मोहल्लों, बाग-बगीचों व बाजारों में एक तरह का सन्नाटा पसरा दिखाई देता है. साथ ही साथ बाहर निकलना बहुत जरूरी रहने पर लोगबाग टोपी व दुपट्टे पहनकर ही घरों से बाहर निकलते है, ताकि तेज धूप और गरमी से खुद को बचाया जा सके. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत दो-तीन दिनों से लगातार अवकाश का दौर चल रहा था तथा होली का त्यौहार रहने की वजह से बाहरगांव में रहनेवाले लोगबाग भी पर्व मनाने के लिए अपने घर-परिवार में आये हुए थे. लेकिन तेज धूप व लगातार बढती गरमी के चलते सभी ने बाहर घुमने जाने की बजाय अपने-अपने घरों पर रहना ही पसंद किया. जिसकी वजह से छत्री तालाब, वडाली तालाब व बांबू गार्डन जैसे बाग-बगीचों में भी शनिवार व रविवार को पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई दिया. जबकि अमूमन अवकाशवाले दिनों में इन स्थानों पर अच्छी-खासी भीडभाड रहती है.
* अकोला में रहा सर्वाधिक तापमान
रविवार को अमरावती संभाग में सबसे अधिक तापमान अकोला जिले में दर्ज किया गया. यहां रविवार को 42.24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं अमरावती में 41.24, बुलडाणा में 41.25, वाशिम 39.25, यवतमाल 40.24, वर्धा 39.26, नागपुर 38.24, गोंदिया 39.21, चंद्रपुर 40.25, भंडारा 40.23 और गढचिरोली में 38.23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इस समय विदर्भ क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा पहुंचा है और अकोला सहित अमरावती, बुलडाणा, यवतमाल, चंद्रपुर व भंडारा जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर चुका है. वही पश्चिम विदर्भ के अकोला, अमरावती व बुलडाणा में तापमान का स्तर 41 डिग्री सेल्सियस से भी उपर है. ऐसे में इस समय पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में अच्छी-खासी गरमी महसूस की जा रही है.
* जिले में उष्माघात से दो मौतें!
– लोणी व बडनेरा में मिली अज्ञात लाशें
गत रोज लोणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत टाकली बेलोरा मार्ग पर तथा बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडद खेत परिसर में दो अज्ञात लाशें बरामद हुई. संभावना जतायी जा रही है कि, संभवत: इन दोनों की मौतें तीव्र उष्माघात की वजह से हुई है.
जानकारी के मुताबिक लोणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत टाकली बेलोरा पगडंडी रास्ते पर करीब 80 से 85 वर्ष आयुवाली एक महिला का शव बरामद हुआ. इस संदर्भ में टाकली की पुलिस पाटील वैशाली सुनील पवार ने लोणी पुलिस को जानकारी दी. मृतक महिला की उंचाई करीब पांच फीट है तथा वह लाल व हरे रंग की जरीवाला लुगडा पहने हुए है. इस महिला के पास मिली थैली में 300 रूपये बरामद हुए है. प्राथमिक जांच में पता चला कि, इस महिला ने मृत्यु से कुछ समय पहले बिस्कीट खाये थे और शायद तेज गरमी के दौरान पानी नहीं मिलने की वजह से इस महिला की मौत हुई है.
वहीं दूसरी ओर बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडद खेत परिसर में अकोला-नागपुर हाईवे पर कलंत्री नामक व्यक्ति के खेत के पास अंदाजन 60 वर्ष की आयुवाले अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. यह व्यक्ति नीले रंग का टी-शर्ट पहने हुए था. जिस पर गोल्डन सेंच्युरी इंग्लिश स्कुल लिखा हुआ है. साथ ही इस व्यक्ति ने नीले रंग की जीन्स् पैन्ट पहन रखी है. सावले रंग के इस व्यक्ति का कद करीब 5 फीट के आसपास है. इस जानकारी के साथ ही पुलिस ने दोनों मृतकों के संदर्भ में कोई भी जानकारी रहने पर लोणी व बडनेरा पुलिस थाने से संपर्क करने का आवाहन किया है.