अमरावती

बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिकायत निराकरण शिविर

महावितरण कंपनी का उपक्रम

अमरावती/ दि.14 – मार्च महीने को समाप्त होने में अभी 18 दिन शेष रहे है. जिसमें महावितरण कंपनी व्दारा जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिल अदा न किए जाने पर कनेक्शन काट दिए गए थे या फिर उनकी अन्य शिकायतों को लेकर महावितरण कंपनी व्दारा शहर के अनेकों क्षेत्रों में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 13 मार्च से वडाली से शुुरुआत कर दी गई है. कल 14 मार्च को बडनेरा, 15 मार्च को गुलीस्ता नगर, कडबी बाजार, 19 मार्च को राहटगांव में शिविर का आयोजन किया गया है.
शहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर तथा अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, सहायक अभियंता मनवरे, कनाटे की उपस्थिति में वडाली में आयोजित शिविर में 17 उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण जगह पर ही किया गया. 227 उपभोक्ताओं से 2 लाख 90 हजार रुपए का बिजली का बिल भरवाया गया तथा 29 उपभोक्ताओं पर 2 लाख 70 हजार रुपए बकाया बिल होने पर उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए गए ऐसी जानकारी महावितरण अमरावती परिमंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्त व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button