अमरावती

सभी प्रलंबित मामलों का निपटारा करो

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दिये निर्देश

* सभी थानेदारों के साथ अपराधिक गतिविधियों लिए ली बैठक
अमरावती/ दि.12– शहर में हो रही लगातार अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी थानेदार, विभाग प्रमुख, अधिकारियों के साथ विशेष बैठक लेकर सभी प्रलंबित मामलों का तेजी से निपटारा करने के कडे निर्देश दिये.
इस बैठक में दोनों डीसीपी, 5 एसीपी, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक, महिला सेल, सायबर सेल, यातायात विभाग व सभी 10 पुलिस थाने के थानेदार उपस्थित थे. बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं की समीक्षा ली. इसके साथ ही पुलिस थाने में कितने मामले पेंंडिंग पडे है और कितने मामलों का निपटारा किया गया, इसका भी जायजा लिया. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने आदेश देते हुए कहा कि, जितने भी पेंडिंग मामले है, उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. इसी तरह प्रतिबंधक कार्रवाई के आदेश दिये. शहर में तडीपार आरोपी न घुमने पाये, जैैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर जरुरी निर्देश दिये.

Back to top button