अमरावतीमुख्य समाचार

भूमाफियाओं का बंदोबस्त करें अन्यथा बडनेरावासी करेंगे बंदोबस्त

सर्वदलीय संगठना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

* दी भूख हडताल की चेतावनी
अमरावती/ दि.६-बडनेरा शहर के जयहिंद चौक स्थित किराएदार दुकानदारों की देर रात अंधेरे में अवैध रूप से दुकानें जमींदोज करने के मामले में संबंधितों पर कडी कार्रवाई करने अन्यथा ११ सितंबर से भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी बडनेरा शहर के व्यवसायियों समेत सर्वदलीय नेताओं द्वारा आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपे ज्ञापन में दी गई है.
ज्ञापन में बताया गया है कि बडनेरा शहर की नई बस्ती में जयहिंद चौक पर नजूल सीट नंबर १३ डी, प्लॉट नंबर ५/१ जिसका क्षेत्रफल १५०९ चौरस मीटर है. यहां जयहिंद टॉकिज थी. लेकिन वह बंद होने के बाद टॉकिज की इस इमारत को जमींदोस्त कर दिया गया. इसके पूर्व यह टॉकिज श्रीप्रकाश झंवर नामक व्यक्ति को बेची गई थी. इस टॉकिज परिसर में ८ दुकानें किराए पर है. जो पिछले ६० साल से कार्यान्वित है. कुछ समय बाद झंवर द्वारा इस जमीन को पहले लप्पीसेठ जाजोदिया को ईसार चिट्ठी के मार्फत बेचा गया था. पश्चात लप्पी जाजोदिया द्वारा जयहिंद बिल्डर्स एंड डेव्हलपर्स के बिल्डर जितेंद्र रामचंद्र नोटानी, ईश्वरलाल पंजुमल हरवानी और अंकित महेशकुमार पिंजानी को बेची गई है. इस संपत्ति में संबंधित दुकानदार वर्षो से किराएदार है. जिसकी किराया पावती और आवश्यक दस्तावेज उनके पास है. इसके बावजूद संबंधित बिल्डर द्वारा यह संपत्ति खरीदी करने के बाद रोजाना किराएदारों को दुकाने खाली करने के लिए पिछले तीन माह से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है. डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी निजी बांसरों द्वारा देकर दबाव डाला जा रहा है. संबंधित किराएदारों ने इस मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया. लेकिन बिल्डरों द्वारा दुकानदारों को वहां से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यह मामला अब न्याय प्रविष्ट है. इस मामले में न्यायालय द्वारा अस्थायी स्थगनादेश दिया गया है. इसके बावजूद लप्पी जाजोदिया नामक भूमाफिया द्वारा जबरदस्ती दबाब डालकर दुकाने खाली कराने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में शनिवार २ सितंबर को ५० बाउंसर जिसमें महिलाओं का भी समावेश था, ने दो जेसीबी की सहायता से रात ३ बजे जयहिंद मार्केट में स्थित अमर मंडल कार्यालय को जमींदोस्त कर दिया. मामला न्याय प्रविष्ट रहने के बावजूद बिल्डर्स और लप्पीसेठ जाजोदिया द्वारा रात के अंधेरे में इस काम को अंजाम देना निंदनीय है. सभी दुकानदारों ने इस मामले में दूसरे दिन पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात कर घटनाक्रम विषद किया. लेकिन उन्होंने भी इस मामले में टालमटोल जवाब दिया. दुकानदारों का कहना है कि वर्षो से छोटा-मोटा व्यवसाय कर किसी तरह वह अपने परिवार का पेट भरते है. यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो उन पर भूखमरी की नौबत आ जायेगी. इस कारण मामला न्याय प्रविष्ट रहने के बावजूद जिस तरीके की गुंडागर्दी की जा रही है. इस बाबत जांच की जाए और पुलिस प्रशासन को उचित कार्रवाई करने के आदेश दें. कार्रवाई न होने पर आगामी ११ सितंबर से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल शिवसेना नेता, प्रीति बंड, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, आजाद समाज पार्टी के किरण गुडधे, बंडू धामणे, मजीद बाप्पू, राजीव अक्कलवार, रहमत खान अजीज खान, अमन धनवानी, अब्दुल आरीफ अब्दुल सलीम, अब्दुल अनीस अब्दुल जब्बार, चंदुमल बिल्दानी, हाजी इमरान अहमद, मोहसीन खान, नरेश धनवानी, महेश धनवानी, नवेद खान, शमीमभाई टेलर, नसीम खान, जावेद खान , वसीम खान, पापेसिंग ठाकुर, रिजवान खान, अतीक देशमुख, अब्दुल समद, अफसर खान , साबिर शेख, अफसर खान, संतोष चौधरी, अब्दुल अशफाक, रामदास जगदले, शेख युनूस, गजेंद्र ढोबले, इमरान खान, शेख कलीम, चिराग गेडाम आदि का समावेश था.

Back to top button