अमरावतीमुख्य समाचार

राष्ट्रीय लोकअदालत में 4 हजार 861 मामलों का निपटारा

१२ करोड़ से ज्यादा रकम का हुआ समझौता

अमरावती/दि.१५- न्यायालयीन मामलों को आपसी समझौते से आपसी विवाद, टंटों को दूर करने के उद्देेश्य से जिला विधि व सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला व सत्र न्यायालय सहित जिले के विविध न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तकरीबन ४ हजार ८६१ मामलों का निपटारा किया गया.
जिला व सत्र न्यायालय के अलावा विविध न्यायालय में बीते शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इस दौरान मोटर दुर्घटना नुकसान भरपायी मामले, दिवाणी व फौजदारी मामला, बैंक के लंबित मामलों, चेक बाउंस मामले, भूसंपादन, विवाह संबंधि कानूनी दावे, इसके अलावा दिवाणी और फौजदारी अपील व अन्य दिवाणी प्रकरणों को लोकअदालत में निपटारे के लिए रखा गया था. इस समय विविध ४ हजार ८६१ मामलों का निपटारा किया गया
यह लोक अदालत जिला व सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधि व सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रविंद्र एम. जोशी के अलावा जिला विधि व सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश जी.आर. पाटील के अलावा विविध न्यायाधीशों के मार्गदर्शन में लोक अदालत सफल हुई.
लोक अदालत के लिए ४० पैनल तैयार
लोक अदालत में रखे गए मामलों का निपटारा करने के लिए पूरे जिले में कुल ४० पैनल तैयार किए गए थे. न्यायाधीश, एडवोकेट, न्यायालयीन कर्मचारियों का इसमें समावेश था. लोक अदालत में मामलों को आपसी समझौते से निपटाए जाने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ ही रुपयों व समय की भी बचत हुई. इसके अलावा आपसी मतभेद भी दूर होने में मदद मिलती है.
१२ करोड़ से अधिक रकम के मामले निपटे
संपूर्ण जिले की लोक अदालत में २८ हजार ७०६ मामलों को रखा गया था. इनमें से ३ हजार २०९ मामलों, प्रलंबित ९ हजार ३११ मामलों में से १ हजार ६५२ कुल ४ हजार ८६१ मामलों का सफलतम निपटारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से १२ करोड़ २८ लाख २१ हजार ८३२ रुपयों की रकमवाले मामलों का निपटारा हुआ.

Related Articles

Back to top button