अमरावती

प्राध्यापक व कर्मचारियों की समस्याओं का निपटारा करने

संयुक्त संघर्ष कृति समिति की बैठक हुई

अमरावती/दि.3- नागपुर युनिवर्सिटी टिचर्स असो., संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ प्राचार्य फोरम, संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ, महाविद्यालयीन कर्मचारी संघ की संयुक्त संघर्ष कृति समिति द्वारा प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की विविध प्रलंबित समस्याओं का निपटारा करने के लिए समिति की ओर से सहसंचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. सह संचालक वाडेकर के कक्ष में आयोजित बैठक में विविध महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में सातवें वेतन आयोग का बकाया देने किया जाने वाला विलंब,आयकर कानून में किए गए उल्लंघन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में सहसंचालक वाडेकर सहित कृति समिति के डॉ. आर.डी. सिकची, नुटा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रघुवंशी, सिनेट सदस्य डॉ. सुभाष गावंडे, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, डॉ. नितीन चांगोले, विलास ठाकरे, राजा बढ़े, डॉ. दिलीप हांडे, ज्ञानेश्वर बारस्कर आदि सहित विविध संगठनाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button