अमरावती -/दि.17 लोगों की शिकायतें और आवेदन का तेज गति से निपटारा करने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्तूबर दौरान राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाडा शुरु हो गया हैं. संभाग आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने सभी विभागों को इस दौरान सभी आवेदन, अर्जियों के निपटारे के निर्देश दिये हैं. जिसमें अतिवृष्टि से नुकसानग्रस्त किसानों को भी मदद देने के निर्देश संभाग के सभी जिलों को दिये गये हैं. उन्होंने निपटारा न हुए आवेदन स्पष्ट नोट के कारण के साथ प्रमाणपत्र प्रत्येक विभाग को अनिवार्य किया हैं.
संपत्ति हस्तांस्तरण और सभी योजनाएं
संभाग आयुक्त की तरफ से बताया गया कि, अनेक प्रकरणों में जन शिकायतों और आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निपटारा न होने के कारण सेवा पखवाडा आयोजित किया गया हैं. डॉ. पांढरपट्टे ने स्पष्ट निर्देश दिये कि, इस दौरान प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए. प्रगती अहवाल 10 अक्तूबर तक सरकार को पेश करना हैं. संपत्ति हस्तांतरण, राशन कार्ड, विवाह दर्ज प्रमाणपत्र, नल कनेक्शन, किसानों को मदद, किसान सम्मान योजना के प्रलंबित केस, ग्रामविकास, शहरी विकास आदि मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने कहा गया हैं.