सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में बांटा सेवा प्रसाद
श्री जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास

अमरावती/दि.10-भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों को जन जन में पहुंचाने के उद्देश्य से श्री जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन निरंतर सेवा कार्यों में सक्रिय है और इसी क्रम में सुपर हॉस्पिटल में सेवा प्रसाद के रूप में फ्रूट, बिस्किट और ग्लूकोज का वितरण किया गया. जिसके लाभार्थी स्व. गुलाबबाई जूजमलजी भंसाली की स्मृति में विजयकुमार रतन, गिरीश भंसाली परिवार और स्व. सुशीलाबाई पारसमल मुणोत की स्मृति में अजय मुणोत, शोभा मुणोत रहे.
अतिथि के रूप में डॉ. प्रकाश संचेती, रमेश साबद्रा, अनिल गांधी, चेतन कोटेचा, अनिल कोठारी पधारे. उन्होंने दोनों ग्रुप के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार समाज तथा परिवार का नाम आगे बढ़ाते रहें. जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु सहावीर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं और हम उनके बताए हुए गुण जैसे मैत्री, करुणा, सेवा तथा वात्सल्य को अधिक से अधिक अंगीकार करने के लिए प्रयासरत हैं. आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग हमे सदैव अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा. जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से ललिता सिंघवी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें प्रभु का शासन मिला और उनकी वाणी मिली जो हमें प्रतिपल प्रेरित करती है कि हम अपनी क्षमताओं का उपयोग परकल्याण के लिए करें और हम उस पर अमल करने का प्रयास भी कर रहे है. डॉ. नितिन बरडिया का आभार कि वे स्वयं यहां सेवा दे रहे हैं और हमें भी अवसर प्रदान किया. बुधवार को लिए गए प्रकल्प में जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली, निखिल समदरिया, हरीश गांधी, मनीष सिंघवी, कुणाल गांधी, डॉ. नितिन बरडिया, अशोक सिंघवी, रोशन सुराणा, योगेश सामरा, निखिल गांधी, हरीश खिवंसरा, राहुल भंडारी, भिकमचंद सिंघवी, रमेश मुणोत, श्रेयांस मुणोत, तानिष भंसाली, अंशुल मुणोत के साथ जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रतीक्षा चोपड़ा, सुषमा मुनोत, ललिता सिंघवी, शोभा मुनोत, रानी गांधी, रीता बोकरिया, अर्चना सिंघवी, राखी गांधी, सरिता गांधी, शीतल बरडिया, लीला साबद्रा, प्रीति कटारिया, पलक गांधी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन निखिल समदरिया तथा आभार पंकज कोचर ने व्यक्त किया.