अमरावतीमुख्य समाचार

29 और 30 मई को सेवाग्राम एक्सप्रेस रद्द

नागपुर/ दि. 26-ऐन ग्रीष्मकाल में टे्रनें रद्द करने और देरी से चलाने का काम रेल विभाग कर रहा है. जिसके कारण यात्रियों को असुविधा होने के साथ सिरदर्द बढ रहा है. तीसरे और चौथे रेल मार्ग का काम शुरु रहने से 29 और 30 मई को सेवाग्राम एक्सप्रेस रद्द की गई है. जिसके चलते अलग-अलग दिन विविध स्थानों पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम अथवा यार्ड मॉडलिंग या अन्य काम शुरु रहने से ट्रेनें निर्धारित समय नहीं दौड रही. जिसकी वजह से यात्रियों को नियोजित यात्रा रद्द करना पडता है.

Back to top button