अमरावती/ दि.1 – राज्य परिवहन निगम व्दारा चलाई जाने वाली एसटी बस की यात्रा सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन कुछ दिनों से शिवशाही बसों की दुर्घटनाएं लगातार बढती जा रही है. पिछले 18 माह में शिवशाही बसों की सात दुर्घटनाएं हुई. इसमें एक दुर्घटना में यात्री की मौत हो गई. अन्य छह दुर्घटनाओं में कुछ यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
पिछले डेढ वर्षों में अमरावती विभाग के वरुड, मोर्शी, चांदूर बाजार और अमरावती डिपो कार्यक्षेत्र में शिवशाही बस के सात हादसे हुए. शिवशाही बस काफी अत्याधुनिक है. इसकी रफ्तार लालपरी की तुलना में ज्यादा रहती है. यातायात नियमों और गति की अधिकतम सीमा का पालन नहीं किया गया तो, इस तरह के हादसे होते है. शिवशाही बस का एसटी बस से आकार बडा है. लालपरी बस के इंजन की शक्ति परिपूर्ण है, लेकिन बस की रफ्तार को गर्वनर लॉ के जरीए नियंत्रित किया जाता है. वहीं शिवशाही बस के आकार व गति के साथ तालमेल बिठाने के लिए बेहद प्रशिक्षित चालक की जरुरत होती है. महामंडल के अमरावती विभाग अंतर्गत कुल 8 एसटी बस डिपो का समावेश है. इन डिपो में कुल 45 शिवशाही उपलब्ध है.
किस डिपो में कितनी बसे
डिपो सादी बस शिवशाही
अमरावती 50 14
बडनेरा 34 16
परतवाडा 50 05
वरुड 36 07
चांदूर रेलवे 38 00
दर्यापुर 40 03
मोर्शी 36 00
चांदूर बाजार 40 00