अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पेपर लिक प्रकरण में सातो आरोपियों को मिली जमानत

एड. अनिरुद्ध लढ्ढा, एड. शिरीष जाखड, एड. कुलदिप महल्ले, एड. अजहर शेख, एड. परवेज खान, एड. चेतन बुंदिले की सफल पैरवी

अमरावती /दि. 1- मृद व जलसंधारण अधिकारी पद भर्ती के पेपर लिक मामले में गुरुवार 29 फरवरी को गिरफ्तार किए गए केंद्र व्यवस्थापक समेत 7 आरोपियों की स्थानीय प्रथमश्रेणी न्यायदंडाधिकारी की अदालत ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली. इस प्रकरण में आरोपियों की तरफ से एड. अनिरुद्ध लढ्ढा, एड. शिरीष जाखड, एड. कुलदिप महल्ले, एड. अजहर शेख, एड. परवेज खान, एड. चेतन बुंदिले ने सफल पैरवी की.
बता दे कि, 21 फरवरी को नागपुर रोड स्थित ड्रीमलैंड संकुल के एआरएन एसोसिएटस् परीक्षा केंद्र पर मृद व जलसंधारण विभाग के पद भर्ती पेपर के दौरान यश कावरे नामक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के स्टाप के सदस्य द्वारा नकल पहुंचाते समय अन्य परीक्षार्थियों ने पकड लिया था. घटना प्रकाश में आने के बाद विद्यार्थियों ने काफी हंगामा मचाया था. इस कारण तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस को वहां आना पडा था. पुलिस ने यश कावरे को कब्जे में ले लिया था. एआरएन एसोसिएटस् के व्यवस्थापक मयुर रविंद्र बडगुजर ने इस प्रकरण में नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की थी. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए थानेदार हणमंत डोपेवाड ने 26 फरवरी को राहुल लिंगोट और किशोर डोंगरे को गिरफ्तार किया था. पश्चात पुलिस ने गुरुवार 29 फरवरी को मयुर रविंद्र बडगुजर (33), स्वप्निल राहुल सालुंखे (32), प्रतिक जुगलकिशोर राठी (30), संगमेश्वर नामदेव सरगडे (25), उद्देश विनोद कालबांडे (25), रोहन जयप्रकाश अडसड (36) और शंतनू सुनील बर्वे (20) को गिरफ्तार कर लिया था. इन सातो आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस ने पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया तब उनके वकिलों ने अदालत के समक्ष यह स्पष्ट किया कि, पुलिस ने जांच के दौरान सुप्रिम कोर्ट की गाईडलाईन पर अमल नहीं किया है. पुलिस मुख्य सूत्रधार को पकडने के लिए अन्यों को पकड रही है. अदालत ने जिरह सुनने के बाद पुलिस हिरासत की मांग खारिज करते हुए सातो आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली. इस प्रकरण में प्रतिक राठी और संगमेश्वर सरगडे की तरफ से एड. अनिरुद्ध लढ्ढा ने, स्वप्निल सालुंखे और रोहन अडसड की तरफ से टीसीएस वकील कुलदिल महल्ले ने, मयुर बडगुजर की तरफ से एड. शिरीष जाखड ने, उद्देश कालबांडे की तरफ से एड. अजहर शेख और एड. परवेज खान ने तथा शंतनू बर्वे की तरफ से एड. चेतन बुंदिले ने काम संभाला.

Related Articles

Back to top button