अमरावती

सात बंगला परिसर मार्ग के डामरीकरण की आज से शुरूआत

विधायक सुलभाताई खोडके के प्रयासों को सफलता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – कुछ ही दिनों से प्रलंबित रहाटगांव क्षेत्र के सात बंगला परिसर को जोडनेवाले मुख्य मार्ग का खडीकरण और डामरीकरण के कार्य को विधायक सुलभाताई खोडके के अथक प्रयासो से आज शुरूआत हो गई है.
इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्ग का सीमेंट कांक्रीटीकरण , नये रास्ते, चेनलिंग फेन्सिंग के काम, क्रीडागणों का विकास शहर सौंदर्यीकरण ऐसे २१.३९ करोड काम का शुभारंभ इस समय किया गया.
कोविड के प्रतिबंधक नियमों का पालन कर कोई भी भूमिपूजन समारोह न कर विशेष काम की शुरूआत की.अनेक अडचनों के बाद शुरू हुए काम के कारण परिसर के लोगों में खुशी का वातावरण है. इस परिसर के राउत, धुर्वे साहब, कदम साहब, डॉ. यादव, वर्धे, डोंगरे, काले, गौरव भिसे, गजानन तांबतकर, अनिल बनसोड, प्रणय डांगे, खेडकर, बनसोड, कातखेडे ने सुलभाताई की भेट लेकर आभार माना और अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button