अमरावती

संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

निमा व गाडगे महाराज समाधि मंदिर ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/दि.22– श्री संत गाडगेबाबा की 67 वीं पुण्यतिथी निमित्त 20 दिसंबर को निमा अमरावती व गाडगे महाराज समाधी मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय भव्य स्वास्थ्य जांच व मोफत नि:शुल्क औषधि वितरण तथा मोतियाबिंद शल्यक्रिया शिविर का समापन हुआ.

स्थानीय गाडगेबाबा समाधी मंदिर में हर साल श्री संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि सप्ताह निमित्त यह आयोजन किया जाता है. विगत 35 वर्षों से यह परंपरा निमा अमरावती संगठन द्वार शुरु है. इस वर्ष 14 से 20 दिसंबर तक नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन, (निमा) अमरावती की ओर से स्वास्थ्य शिविर लिया गया था. 14 दिसंबर को शिविर का उद्घाटन मनपा प्रशासक व आयुक्त देवीदास पवार के हाथों किया गया था. सात दिवसीय शिविर में शहर में नामी आयुर्वेद तज्ञ, होमीओपॅथी तज्ञ, शल्यक्रिया तज्ञ, ऑर्थोपेडिक तज्ञ, त्वचारोग तज्ञ, नवजात शिशु व बालरोग तज्ञ, स्त्रीरोग तज्ञ, वंध्यत्व विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, दंतरोग तज्ञ, हृदयरोग तज्ञ व मधुमेह विशेषज्ञों ने सेवा दी. शिविर का समापन 20 दिसंबर को हुआ. समापन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष डॉ. दिनेश गवली, अतिथि के रूप में गाडगे महाराज समाधि ट्रस्ट के बापूसाहेब देशमुख तथा दर्यापुर के गजानन देशमुख सहित निमा अमरावती के अध्यक्ष डॉ. अमोल ठवली, निमा के डॉ. विजय घाटोले, डॉ. विवेक देशमुख, डॉ.राम खरबडे, डॉ. विजय अजमिरे, डॉ. प्रिया चौधरी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन की ओर से प्रकल्प प्रमुख डॉ. राजकुमार लंगडे का तथा शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टरों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन निमा अमरावती के सचिव डॉ विजय खंडारे ने किया. शिविर के आयोजन डॉ. राजकुमार लंगडे व डॉ. विवेक गोहाड ने शिविर का नियोजन किया था. इसमें डॉ. विवेक देशमुख, डॉ. राम खरबडे, डॉ.परिस उंडे, डॉ.अमोल ठवली, डॉ. विजय खंडारे, डॉ.सागर सांबे, डॉ. राजेंद्र भामकर, सागर अर्डक, डॉ.उन्मेश डालके, डॉ. प्रशिक वानखडे, डॉ. प्रिया चौधरी, डॉ. रूपाली सांबे, डॉ. हर्षा गोरटे, डॉ. अटल तिवारी, डॉ. कमल राऊत, डॉ.नंदकुमार जाधव, डॉ.पाचपोर, डॉ. प्रवीण अवघड, डॉ.पंकज कावरे, डॉ.अमर बोडखे, डॉ. विनोद रोडे, डॉ. वर्षा रोडे, डॉ. अमित गुल्हाने आदि सदस्यों ने हर साल की तरह इस साल भी शिविर में स्वास्थ्य सेवा दी. शिविर को सफल बनाने के लिए श्री गाडगे महाराज समाधि ट्रस्ट के व्यवस्थापक मोती महात्मे व अन्य स्वयंसेवकों का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button