अमरावती

दापोरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय योजना शिविर की शुरुआत

कल उद्घाटन, ८ फरवरी तक चलाए जाएंगे विविध उपक्रम

मोर्शी /दि. २-मोर्शी के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्रों में शिक्षा के साथ नैतिक और सामाजिक विकास करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासकीय औद्योबिक प्रशिक्षण संस्था स्तर पर गांव-गांव में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इसी कडी में २ से ८ फरवरी दौरान रासेयो का विशेष श्रमसंस्कार शिविर तहसील के दापोरी में आयोजित किया है. सात दिवसीय विशेष श्रमसंस्कार शिविर का उद्घाटन ३ फरवरी को लालदासबाबा संस्थान के अध्यक्ष वासुदेव होले के हाथों होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महिला बाल कल्याण सभापति वृषाली विघे, सरपंच संगीता ठाकरे, ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके, प्रा. घनश्याम दाणे, नरेंद्र गोहाड, राजूभाऊ डहाने, केंद्रप्रमुख गजानन चौधरी, मुख्याध्यापक विनोद पांडे, मंडल अधिकारी अनिल खेरडे, सचिव विनोद कपले की उपस्थिति और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य प्रा. कमलकिशोर फुटाणे की अध्यक्षता में संपन्न होगा. प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में दिगंबर दलवी, प्रदिप घुले, के.एस. विसाले, आर.एम. लोखंडे, देवेंद्र वैद्य,आर.बी. डहाने, एम.जी गव्हाले, ए.जी. पडघम, आर.एल. पानझडे आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button