अमरावती

श्री शिवाजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत

22 नवंबर तक किया जाएगा विविध विषयों पर मार्गदर्शन

अमरावती/दि.17– स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय अमरावती, पी.जी.टी.डी.संगाबा. अमरावती विद्यापीठ, आयपीएएल रिसर्च नेबुला के संयुक्त तत्वावधान में संशोधन पद्धति में शारीरिक शिक्षा, शिक्षण,सामाजिक विज्ञान, ग्रंथालय विज्ञान एवं मानवतावाद विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत बुधवार 16 नवंबर से की गई.
श्री शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे की अध्यक्षता में आयपीएलए के कंट्री प्रमुख मलिक प्रमुख उपस्थिति में कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इस समय श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय राऊत, स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक व शिक्षण महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय खडसे, डॉ. वनिता काले, डॉ. पी.एस. सायर, डॉ. अमित गावंडे, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पुष्पलता देशमुख, सहसमन्वयक डॉ. संगीता बिहाडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में मान्यवरों ने शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा का पूजन, दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया. पश्चात पुष्पगुच्छ व पौधे देकर मान्यवरों का स्वागत किया गया. प्रास्ताविक डॉ. पुष्पलता देशमुख ने, प्राचार्य डॉ. विनय राऊत ने मार्गदर्शन किया. वहीं प्रमुख अतिथि डॉ. अमित मलिक ने रिसर्च प्रोसेस बाबत संपूर्ण जानकारी दी. इस समय डॉ. वनिता काले ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे ने महाविद्यालय में आज तक हुए वर्कशॉप व कॉन्फरन्स बाबत जानकारी दी. संचालन डॉ. किशोर क्षत्रिय आभार प्रदर्शन डॉ. पी. एस. सायर ने किया.
22 नवंबर तक आयोजित कार्यशाला में विविध विषयों पर मार्गदर्शन करने हेतु प्रोफेसर डॉ. के. चंद्रशेखर, प्रा. विभा जोशी, डॉ. कविता सालुंखे,डॉ.शालिनी लीहितकर,अमित मलिक,डॉ. चेतना सोनकांबले, प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख, प्राचार्य डॉ. जॉन अब्राहम, प्रा. डॉ. सिंकू कुमार सिंग, डॉ. दिलसाद अहमद, डॉ. आर.एम. पाटील, डॉ. संगीता बिहाडे, डॉ. सिंकू कुमार सिंग, डॉ. दिलसाद अहमद, डॉ. सिंकु कुमार उपस्थित रहेंगे. यह कार्यशाला श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में ऑफलाईन व ऑनलाईन पद्धति से होगी.

Related Articles

Back to top button