अंजनगांव में सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
माहेश्वरी संगठन, राजस्थानी समाज, व्यापारी एसोसिएशन, माउली सोसायटी का उपक्रम
अंजनगांव सुर्जी/ दि.16- अंजनगांव सुर्जी तहसील माहेश्वरी संगठन, राजस्थानी समाज, व्यापारी एसोसिएशन व माउली मल्टीस्टेट, को-ऑप क्रेडिट सोसायटी शाखा व्दारा काठीपुरा स्थित बालाजी मंदिर में 7 दिवसीय प्रकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर का उद्घाटन 15 मार्च को तहसीलदार अभिजीत जगताप के हाथों किया गया. प्रमुख अतिथि के रुप में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे उपस्थित थे. अतिथियों ने बडी आस्था के साथ इलाज के तरीके की जानकारी हासिल की. 15 से 21 मार्च तक 7 दिन चलने वाले इस शिविर में मरीजों पर इलाज किया जाएगा. इस शिविर के लिए जगदीश सारडा, केशव प्रसाद राठी, संगीता मेन, संजय धारस्कर, नाना शिंदीजामेकर, संदीप राठी, सूरज मिश्रा, नितीन बलंगे, विजय नांदेकर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने विशेष योगदान दिया. शिविर का लाभ जरुरतमंद लेे रहे है, सभी इसका लाभ जरुर उठाए, ऐसा ब्रिजमोहन झंवर ने किया है.