अमरावती

जि.प. में सात दिनों का लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अधिकांश विभाग बंद

  • नियंत्रण हेतु सीईओ ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.12 – कोरोना महामारी के चलते जिला परिषद के कई विभाग बंद दिखाई दे रहे हैं. जिला परिषद की ओर से शुक्रवार से सात दिनों के लॉकडाउन के आदेश दिये गये है. आदेश में केवल अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालयों को छोड़कर अन्य सभी विभाग बंद रखे जाएंगे. इस आदेश के बाद जि.प.प्रशासन व्दारा कृषि, पंचायत, स्वास्थ्य, निर्माण कार्य, मनरेगा विभाग को छोड़ अन्य सभी विभाग बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसके चलते सोमवार से जो अति आवश्यक नहीं है, वह सभी विभाग बंद है.
जि.प.में विभाग के डेप्युटी सीईओ प्रशांत थोरात पर चिखलदरा, धारणी,अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी इन चार तहसीलों की जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के डेप्युटी सीईओ तुकाराम टेेकाडे पर मोर्शी, वरुड, चांदूर बाजार व नरेगा के डेप्युटी सीईओ प्रवीण सोनारे पर तीन तहसीलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जिला पशु संवर्धन अधिकारी विजय राठौड को दर्यापुर, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर तहसील की जिम्मेदारी दी गई है.

ग्रामीण में बढ़ते संक्रमण के चलते निर्णय

इन विभागों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के लि ए कार्य कर रही टीम को स हाय ता देने में नियुक्त किया गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने से 7 दिनों के पूर्ण लॉकडाऊन का निर्णय लिया गया. जिसके चलते सीईओ पांडा ने इस तरह का निर्णय लेते हुए जिला परिषद के अधिकारियों को 3 दिन दौरा करने के आदेश दिये हैं. इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य पशु संवर्धन अधिकारी की मदद ली जाएगी.

Related Articles

Back to top button