अमरावती

सात करोड जनता को मार्च तक मुफ्त राशन

अंत्योदय, प्राधान्य परिवार को लाभ

* हर माह 3.50 लाख मेैट्रिक टन अनाज देंगे
अमरावती/ दि.15– राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से गरीब नागरिकों को राहत देने के लिए मार्च 2022 तक अंत्योदय अनाज योजना व प्राधान्य परिवार के सदस्य ऐसे कुल 7 करोड 16 हजार 379 जनता को प्रति माह 3 लाख 50 हजार 76 मेट्रिक टन गेहूं, चावल मुफ्त प्रदान किया जाएगा.
राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत मंजूर अनाज के अलावा प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त वितरित करने के आदेश हैं. इसके अलावा प्राधान्य परिवार के सदस्यों को भी इसी तरह लाभ दिसंबर से मार्च तक मिलेगा, ऐेसे आदेश राज्य के अन्न नागरी आपूर्ति विभाग ने दिये है. इसके लिए नियतन मंजूर किये गए है. इससे पहले दिसंबर 2021 तक मुफ्त अनाज दिया गया है. मगर कोरोना का खतरा बना रहने के कारण इस योजना को फिर समयावधि बढाकर दी गई है. जिसके कारण मार्च 2022 तक 7 करोड नागरिकों को मुफ्त अनाज का लाभ दिया जाएगा. जिस माह का अनाज है, उसी माह अनाज वितरित करने के निर्देश संबंधितों को दिये गए है.

राज्य में इन लाभार्थियों को लाभ
इस योजना के राज्य के 7 करोड लाभार्थियों को 1,96,425 मेट्रिक टन गेहूं व 1,53,651 मेट्रिक टन चावल ऐसे कुल 3,50,076 मेट्रिक टन अनाज मार्च तक मुफ्त अनाज प्राप्त होगा. अनाज का वितरण नहीं किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये गए है.

 

Related Articles

Back to top button