अमरावतीमहाराष्ट्र

बस में सात यात्री पाए गए बिना टिकट

जांच अधिकारी व वाहक के बीच तू-तू, मै-मै

चांदूर बाजार/दि.22-यहां के डिपो से मंगलवार की शाम 7.30 बजे चांदूर बाजार से घाटलाडकी बस नानोरी जाते समय जांच अधिकारी ने बस को रोका. यात्रियों की जांच करने पर सात यात्री बिना टिकट के सफर करते पाए गए. इन यात्रियों ने जुर्माना न भरते हुए तथा बयान न देने से आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, जांच अधिकारी और वाहक के बीच तू-तू, मै-मै होने की जानकारी है.
एसटी वाहक को कुछ पैसे देकर बिना टिकट सफर करने के मामले सामने आ रहे है. इसे रोकने के लिए एसटी महामंउल द्वारा जांच की जाती है. तहसील के नानोटी फाटा पर 20 जनवरी की शाम 7.30 बजे के करीब जांच अधिकारी ने एमएच-40-8682 बस को रोका. इस दौरान सात यात्री बिना टिकट सफर करते पाए गए. जांच अधिकारी ने इस बारे में वाहक को पूछने पर वाहन के बताया कि, जब मैं बस में अन्य यात्रियों के टिकट निकाल रहा था, तब यह यात्री पेट्रोल पंप से चढे और नानोरी गांव के निकट बस की जांच हुई.

बस के वाहक ने यात्रियों को उकसाया था. इसलिए किसी भी यात्री ने बयान नहीं दिया तथा जुर्माना भरने भी तैयार नहीं थे. सभी प्रवासी एकजुट हुए होते तो बडा अनर्थ हुआ होता. इसलिए हम आगे की कार्रवाई नहीं कर पाए.
-नंदकिशोर काले, जांच अधिकारी

Back to top button