अमरावती/दि.२८ – विदर्भ के तीन जिलो में डूबने से कुल सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अमरावती के चार, यवतमाल जिले में दो तथा चंद्रपुर के एक व्यक्ति शामिल है. अमरावती के धामणगांव रेलवे तहसील के बोरा राज गांव से सटकर बहनेवाली चंद्रभागा नदी में रविवार सुबह डूबने से तीन बालक और एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिक मास में यह लोग अपने परिवार के साथ नहाने और पूजा करने गए थे. मृतकों के नाम यश प्रमोद चवरे (११), जीवन प्रदीप चवरे (१५), सोहम दिनेश झेले (१२) और पुष्पा दिलीप चवरे (३२) हैं. गंभीर महिलाओं के नाम बेबी प्रदीप चवरे (३५) और राधा गोपालराव मलिये (३८) बताए जाते हैं. गंभीर महिलाओं को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद ग्रामीण में रोष व्याप्त है. विधायक प्रताप अडसड ने इस घटना की जांच करने के आदेश तहसील प्रशासन को दिए हैं.
यवतमाल में मछुआरे समेत दो डूबे : जिले की घाटंजी तहसील के येलावारा जलप्रपात में रविवार को दोपहर डूबने से पांढरकवडा निवासी साजन नेहारे (१७) नामक युवक की मौत हो गई. दूसरी ओर आर्णी तहसील के जवला परिसर में स्थित मुरुम खदान के तालाब में मछिलयां पकडने गए किशोर अशोक नाने (३२) की भी डूबने से जान चली गई. चंद्रपुर जिले के ब्रह्यपुरी शहर से सटे डोंगे घाट पर मित्रों के साथ तैरने गए राजकुमार कवडू सहारे (१७) नामक किशोर की मौत हो गई. वह गडचिरोली जिले के आरमोरी समीपस्थ देउलगांव का निवासी था.