अमरावतीमहाराष्ट्र

अफ्रीका में दौडेंगे अमरावती के सात धावक

मुंबई में किया क्वालिफाय

* पाटिल, भारणी, कोचे, सालुंखे का चयन
अमरावती/दि.26– अमरावती रोड रनर्स ग्रुप सफलता के नए आयाम रच रहा है. इसी कडी में गत रविवार जहां मुंबई की प्रसिद्ध टाटा मैराथॉन दौड में तीन दर्जन से अधिक अमरावतीवासी धावक दौडे. उसी प्रकार आगामी जून में दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही कॉम्रेड्स मैराथॉन हेतु सात धावकों का चयन किया गया है. उनमें दीपमाला सालुंके एकमात्र महिला धावक हैं. मुंबई में क्वालिफाइ करने वालों में स्वयं बढिया रनर और प्रशिक्षक दिलीप पाटिल, पुलिस अधिकारी अनिल कुरुलकर, उद्यमी नरेंद्र भारानी, राजेश कोचे, मंगेश पाटिल, ललित कुमार वर्‍हाडे का समावेश है.

* अगले माह दौडेंगे लोणावला में
दिलीप पाटिल ने अमरावती मंडल के लक्ष्मीकांत से बात करते हुए बताया कि मुंबई की दौड में सफल रहे 27 धावक अगले माह लोणावला में टाटा अल्ट्रा मैराथॉन में भाग लेंगे. यह 50 और 35 किमी की दौड रहती है. उसी प्रकार कठिन होती है, क्योंकि उबडखाबड तथा पहाडी क्षेत्र में दौडना पडता है. इसके लिए भी अमरावती के धावकों ने पंजीयन करवा लिया है.

* 105 मैराथॉन पूर्ण
सेवानिवृत्त विक्रीकर उपायुक्त दिलीप पाटिल गत दो दशकों से दौडने को अपना ध्येय बना चुके हैं. उन्होंने अब तक देश-विदेश में 105 मैराथॉन स्पर्धाओं में भाग लिया है. पाटिल नए धावकों को बडे चाव से मार्गदर्शन करते हैं. अपने अनुभव का उन्हें लाभ दिलाने का उनका प्रयत्न रहता है. गत 5 वर्षो से वे नि:शुल्क प्रशिक्षण भी सभी धावको को देते हैं. सप्ताह के छह दिन वे जिला स्टेडियम पर प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध रहते हैं.

Related Articles

Back to top button