अमरावती

सात वर्षीय बच्ची पर बलात्कार

अंजनगांव सुर्जी के वनोजा गांव की घटना

* २० वर्षीय युवक गिरफ्तार, ३ दिन का पीसीआर

अमरावती/दि.१३- जिले की अंजनगांव सुर्जी तहसील के चिंचोली रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतगर्त वनोजा बाग गांव में शिवम प्रदीप पातोंड नामक २० वर्षीय युवक ने गांव में ही रहनेवाली महज ७ वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार किया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची की मां ने तुुरंत पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने शिवम पातोंड को अपनी हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक वनोजा बाग गांव में रहनेवाली महिला अपनी बच्ची को घर पर रखकर सुबह ७ बजे खेत में मजदूरी करने हेतु ग्रई थी. जब वह सुबह ११ बजे काम से घर वापिस लौटी तो उसे उसकी बच्ची घर पर रोती हुई दिखाई दी. पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि वह सुबह ९.३० बजे पड़ोस में रहनेवाली लडकी के साथ गांव के मंदिर वाले रास्ते से शौच हेतु गई थी. उसी समय गांव में रहनेवाले शिवम पातोंड ने उसे अपनी दुपहिया पर बिठाया और घास लाने के बहाने उसे खेत में ले गया. जहां पर शिवम ने उसके साथ जोर जबर्दस्ती की. पूरा मामला समझ में आते ही बच्ची की मां तुरंत रहिमापुर पुलिस थाने पहुंची और शिवम पातोंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए शिवम पातोंड को गिरफ्तार किया. उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूनम पाटिल के मार्गदर्शन में रहिमापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार सचिन इंगले मामले की जांच कर रहे है.

 

 

Back to top button