सात वर्ष के रुद्र की दर्दनाक मृत्यु
बडनेरा के चमननगर टी पॉईंट पर रोमहर्षक हादसा

* संपूर्ण नईबस्ती में फैला शोक
* मुख्य मार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर बने जानलेवा अमरावती/दि 11 – शुक्रवार 11 अप्रैल को सुबह 7.20 बजे के दौरान बडनेरा शहर जुनीबस्ती चमननगर टी पॉईंट पर दर्दनाक हादसा हुआ. एक महिला अपनी दुपहिया पर सात वर्ष के बेटे को बडनेरा रोड स्थित पोदार स्कूल में दूसरी कक्षा में प्रवेश करने के लिए ले जा रही थी. तब स्पीड ब्रेकर से गाडी उछलने के कारण वाहन का संतुलन बिगडने से बालक वाहन से निचे गिर पडा. उसी समय पीछे से अमरावती की तरफ जा रही एसटी महामंडल की बस की चपेट में आने से बालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान इस बालक ने दम तोड दिया. मुख्य मार्गो पर जगह-जगह लगाए गए गतिरोधक के कारण यह हादसा हुआ. जिससे नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए बालक का नाम न्यू प्रभात कॉलोनी बडनेरा निवासी रुद्र मंगेश गिंदानी (7) है. बताया जाता है कि बडनेरा के गांधी मार्केट में स्थित शिवजी जनरल स्टोअर्स के संचालक मंगेश गिंदानी के 7 वर्षीय बटे रुद्र की बडनेरा रोड स्थित पोदार इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल में एडमिशन कराने के लिए आज शुक्रवार 11 अप्रैल को सुबह 7.20 बजे के दौरान उसकी मां भक्ति गिंदानी दुपहिया वाहन पर साथ ले जा रही थी. तब जुनीबस्ती के चमननगर टी पॉईंट पर गतिरोधक आने से महिला ने अपनी दुपहिया के ब्रेक लगाए. उसी समय एसटी महामंडल की अमरावती जा रही बस ने दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया पर बैठा बालक रुद्र बस की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल नागरिकों की सहायता से बडनेरा के डॉ. कमलकिशोर राठी के दवाखाने लाया गया. लेकिन मासूम की हालत गंभीर रहने से ुसे तत्काल अमरावती रिम्य हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान रुद्र ने दम तोड दिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. हादसे की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. बडनेरा शहर में इस घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारजगत में शोक छा गया. गिंदानी परिवार में बडी 9 वर्षीय बेटी के बाद रुद्र बेटा था. रुद्र का शाम को 5 बजे शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. मुख्य मार्गो पर लगाए गए गतिरोधक पर पट्टे न रहने से आए दिन सडक हादसे हो रहे है.