अमरावती/दि.7- राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के रिश्तेदारों व नजदिकी लोगों के यहां आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को निंदनीय व धक्कादायक बताते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, इन दिनों बदले की भावना से प्रेरित होकर राजनीति की जा रही है और विगत सात वर्षों के दौरान यह भावना व वृत्ति बेहद बढ गई है.
मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक आपसी खुन्नस से परिवारवालों को दूर रखा जाना चाहिए. परिवारवालों के साथ अपनी खुन्नस निकालना देश की संस्कृति के लिहाज से ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इन दिनों ईडी व आयकर विभाग जैसी एजेन्सियों का इतने निचले स्तर पर जाकर प्रयोग किया जा रहा है कि, यदि कल चलकर किसी ग्राम पंचायत के सरपंच को भी ईडी की नोटीस आती है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.