अमरावती/दि.1-शिवधारा मिशन फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड आध्यात्मिक, समाज सेवी संस्था है, जिसके अंतर्गत वर्ष भर अध्यात्मिक सत्संग, कथा, प्रवचन के साथ-साथ समय अनुसार सेवा कार्य होते रहते हैं. हर एकादशी पर विश्व स्वास्थ्य एवं विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर में होता रहता है. ग्रीष्मकालीन शिवधारा जलाश्रम भारत के कई नगरों के रेलवे स्टेशन और बाजारों में लगाए जाते हैं. इस साल भी बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 22 जून को, सिटीलैंड में 10 जून को सेवा दी गई. सोमवार 3 जुलाई को पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर में गुरु पूर्णिमा उत्सव पूजन सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होगा.
इस महीने में दो बार मधुमक्खी के डंक के माध्यम से कई बीमारियों का उपचार लातूर के विशेषज्ञ डॉ. श्रीराम कुलकर्णी के माध्यम से शिविर चार एवं 25 जून को संपन्न हुईं, जिसमें भी समाज के कई मरीजों ने लाभ प्राप्त किया. शिवधारा मिशन फाउंडेशन की एक विशेष सेवा शिवधारा तीर्थ यात्रा भी है, जो इस साल 11 जून को अमरावती से प्रस्थान हुई. जिसमें हरिद्वार, नीलकंठ ऋषिकेश, श्री बदरीनाथ धाम, माना गांव, नैनीताल, देहरादून आदि तीर्थों की यात्रा समाज के कई भाई बहनों को कराई गई. हर साल की भांति इस साल भी जरूरतमंद परिवारों के बच्चों में बुक्स, स्कूल बैग,वॉटर बॉटल, लंच बॉक्स आदि वितरित किए गए. हर महीने की 20 तारीख के नियम अनुसार इस महीने की 20 जून को भी जरूरतमंदों में अनाज, किराना, दवाइयां,सब्जियां वितरित की गईं एवं 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष में पूज्य शिवधारा आश्रम में योग भी किया गया. इसके अलावा शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष 30 जून को पूरे भारत भर में शिवधारा प्राकृतिक दिवस मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत कम से कम 1 पीपल, नीम, बेलपत्र, आंवला और तुलसी के पौधे प्रकृति के शुद्धिकरण एवं संसार के भले के लिए हर कोई लगाए ऐसी आज्ञा आश्रम से निकलती है. जिसके अंतर्गत अमरावती के साथ-साथ भारत के कई नगरों में यह सेवा की गई.यह सब कार्य 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन महाराज जी की अनुकंपा एवं परम पूज्य संत श्री डॉ.संतोष देव जी महाराज जी के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में शिवधारा परिवार के अथक प्रयास से संपन्न हुई.