अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भयंकर हीट वेव, विदर्भ झुलसा

पारा 45 डिग्री पार

* अगले 5 दिन यही हाल
* प्रा. अनिल बंड का अंदाज
अमरावती/ दि. 21 – राजस्थान की दिशा से तीव्र उष्ण हवाएं विदर्भ में आ रही है. जिसके कारण जबर्दस्त उष्ण लहर कहर बरपा रही है. समूचा विदर्भ मानो भट्टी बन गया है. आसमान से सूर्य देव आग बरसा रहे हैं. ऐसे में मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने आशंका जताई है कि अगले 5 दिनों तक ऐसी ही हीट वेव समस्त विदर्भ में कायम रहेगी. अप्रैल माह ें में ही अधिकांश शहरों का तापमान 45 डिग्री पार हो जाने का हाल के वर्षो का यह कदाचित पहला अवसर है.
* तेज धूप, रस्ते निर्मनुष्य
विदर्भ के अमरावती अकोला सहित सभी शहरों और गांवों में पिछले सप्ताह से चढता पारा सभी को हलकान किए हैं. तेज धूप के मारे घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. रास्तों पर दोपहर में कर्फ्यू जैसे हालात हो गये हैं. बाजार दोपहर में सूनसान लग रहे हैं. दुपट्टा, टोपी, गॉगल सहित अनेक उपाय अपनाने के बावजूद तेज धूप में काम से निकलनेवाले लोग मारे गर्मी के परेशान हो रहे हैं. शरीर में डि हाईड्रेशन टालने की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 59 अस्पतालों में विशेष कक्ष, वार्ड तैयार रखे हैं. ताकि उष्माघात के पीडितों को तत्काल उचित उपचार मिल सके.
* पानी और शीत पेयों का आसरा
मारे गर्मी से परेशान लोग बार- बार कंठ सूखने के कारण पानी और शीत पेयों लस्सी, छाछ, नींबू पानी का आश्रय लेने विवश हुए हैं. टी स्टॉल की ग्राहकी नदारद हो गई है. वहीं नींबू पानी और शरबत आदि के विक्रेता खूब विक्री कर रहे हैं. अनानस और सभी फलों के ज्यूस की डिमांड बढ गई है.
* कूलर एसी की विक्री बढी
कूलर और एसी के डीलर्स खुश हो गई है. बढती गर्मी, चढते पारे ने उनकी ग्राहकी बढा दी है. कूलर और एसी जैसे उपकरण की विक्री तेज हो जाने की जानकारी प्रमुख विक्रेता ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने निश्चित आंकडा बताने से मना कर दिया. किंतु अंदाज जताया कि रोज 50 से अधिक एसी की विक्री अमरावती शहर में हो रही है. वहीं कूलर्स की अलग- अलग रेंज के सैकडो यूनिट रोजाना खप रहे हैं.

Back to top button