अमरावती/दि.9 – विगत एक सप्ताह से तापमान लगातार उंचा उठ रहा है और अब पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. ऐसे में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के चलते सभी लोग त्राहीमाम् करने लगे है. वहीं दूसरी ओर लगातार बढती गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने का आवाहन किया है. साथ ही तेज धूप के समय बाहर निकलने और दोपहर के वक्त खुले आसमान के नीचे काम करने से बचने की सलाह भी दी गई है. उल्लेखनीय है कि, मौसम विभाग द्वारा आगामी 11 अप्रैल तक तेज ग्रीष्म लहर रहने की संभावना जतायी गई है.
बता दें कि, इस वर्ष मार्च माह से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. और मार्च माह बीतते-बीतते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छूने लगा था. वहीं अप्रैल माह के प्रारंभ में तापमान ने 41 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार करते हुए 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छू लिया. ऐसे में जारी मौसम की शुरूआत में ही भीषण गर्मी महसूस होने लगी और लोगबाग त्राहीमाम् करने लगे. इन दिनों दिन चढते-चढते आसमान से मानो आग बरसनी शुरू हो जाती है. जिसके चलते दोपहर के वक्त शहर सहित जिले में सभी सडकें व बाजार लगभग सुनसान हो जाते है. क्योंकि लोगबाग दिन चढने से पहले या शाम ढलने के बाद अपने कामधाम निपटाना पसंद कर रहे है. हालांकि शाम होने के बाद भी काफी रात तक गर्म हवाओं के थपेडे महसूस होते है. ऐसे में शाम होने के बाद भी गर्मी और उमस से कोई राहत नहीं मिल रही है.
स्थानीय मौसम वैज्ञानिक अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय मध्यप्रदेश की आग्नेय दिशा में 3.1 किमी की उंचाई पर चक्रावाती हवाएं बह रही है. जिससे पश्चिम विदर्भ, मराठवाडा, कर्नाटक व तमिलनाडू में 900 मीटर की उंचाई पर कम दबाववाली द्रोणिय स्थिति बन गई है. इसके साथ ही इस समय अंदमान के समुद्री परिसर में भी चक्रावाती हवाएं बह रही है. जिसके परिणाम स्वरूप आगामी 11 अप्रैल तक तेज ग्रीष्मलहर रहने की संभावना जताई गई है.