अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में भीषण जलसंकट, पालकमंत्री की अनदेखी

पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर का आरोप

* महागठबंधन की सरकार को विफल बताया
 चिखलदरा /दि.3 जिले के चिखलदरा और मेलघाट क्षेत्र में भीषण जलसंकट है. पेयजल के लिए आदिवासियों को भीषण गर्मी में सारे कामकाज छोडकर पैदल कोसो दूर जाना पड रहा है. ऐसी भीषण अवस्था के बावजूद जिले के पालकमंत्री ने इस गांव की तरफ अनदेखी की रहने का आरोप पूर्व एड. यशोमति ठाकुर ने किया. कांग्रेस की तरफ से अमरावती संभाग का निरीक्षण दौरा करते हुए उन्होंने चिखलदरा तहसील को भेंट दी. तब उन्होंने राज्य की महागठबंधन सरकार को विफल बताया.
कांग्रेस की तरफ से राज्य के सभी राजस्व विभागो में अकाल दौरा किया जा रहा है. इसी के तहत एड. यशोमति ठाकुर ने चिखलदरा तहसील के भगदरी, खडीमल, चुनखडी, तारुबांदा आदि गांव में निरीक्षण दौरा किया. इस मौके पर गांव के नागरिको से बातचीत करते हुए जलसंकट की जानकारी ली. परिसर में मौजूद बाघ प्रकल्प की वजह से अनेक जलापूर्ति योजनाओं को अनुमति नहीं मिल पाई है. साथ ही जलस्त्रोत काफी गहरे होने के कारण खडीमल और तारुबांदा गांव में नागरिकों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड रहा है. इस संदर्भ में स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानने के बाद सरकार के सामने रखकर उसे पूर्ण करने का आश्वासन यशोमति ठाकुर ने दिया. उन्होंने कहा कि, राज्य में सूखे की स्थिति गंभीर रहते राज्य की महागठबंधन सरकार चुनाव प्रचार में मग्न है. उन्हें आमजनता की कोई चिंता नहीं है. जिले के पालकमंत्री ने जिले की तरफ अनदेखी की रहने से मेलघाट की जनता को जलसंकट का सामना करना पड रहा है, यह महागठबंधन सरकार की विफलता है, ऐसा आरोप इस समय एड. यशोमति ठाकुर ने किया. इस दौरे पर उनके साथ विधायक बलवंत वानखडे, दयाराम काले, सहदेव बेठेकर, बंड्या साने, पीयूष मालवीय, रामलाल काले, राहुल येवले, ललिता बेठेकर, पंकज मोरे, संजू बेलकर, किशोर झारखंडे, रवि पटेल सहित कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

Related Articles

Back to top button